22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की हत्या की सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस ने नवीन पटनायक से मांगा इस्तीफा

जय नारायण मिश्र ने कहा हत्यारे पुलिस को पागल बताये जाने की आशंका उन्हें पहले से ही थी. यदि पुलिसकर्मी मानसिक रोगी था, तो उसे पिस्तौल क्यों दिया गया था. इस कारण यह मामला संदेह उत्पन्न कर रहा है. इस हत्या को सामान्य हत्या बताने की कोशिश हो रही है.

ओड़िशा में स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या के बाद विपक्ष ने नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोल दिया है. प्रतिपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र ने स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या मामले की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष सिंह सलूजा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को इस्तीफा देना चाहिए.

पुलिसकर्मी मानसिक रोगी था, तो उसे पिस्तौल क्यों दिया गया

जय नारायण मिश्र ने कहा हत्यारे पुलिस को पागल बताये जाने की आशंका उन्हें पहले से ही थी. यदि पुलिसकर्मी मानसिक रोगी था, तो उसे पिस्तौल क्यों दिया गया था. इस कारण यह मामला संदेह उत्पन्न कर रहा है. इस हत्या को सामान्य हत्या बताने की कोशिश हो रही है. सच सबके सामने आये, इसके लिए सीबीआई जांच जरूरी है.

मुख्यमंत्री त्याग पत्र दें, मामले की हो न्यायिक जांच : कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक संतोष सिंह सलूजा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इस्तीफे की मांग की है. कहा कि दिन-दहाड़े राज्य के एक मंत्री की हत्या कर दी गयी. यह राज्य की कानून-व्यवस्था को दर्शाता है. गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री को तत्काल त्याग पत्र दे देना चाहिए.

Also Read: Naba Kishore Das News: 33 करोड़ की संपत्ति और 90 गाड़ियों के मालिक थे ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास

सलूजा ने की न्यायिक जांच की मांग

श्री सलूजा ने स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या मामले की न्यायिक जांच कराने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि मंत्री को पुलिस वाले ने मारा है. इसलिए पुलिस इस मामले की कैसे जांच कर सकती है. इस घटना के पीछे षड्यंत्र हो सकता है. इसलिए मामले की न्यायिक जांच जरूरी है.

Also Read: ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री की गोली मारकर हत्या, ASI की गोली से घायल नब दास की भुवनेश्वर के अस्पताल में हुई मौत

वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी

इधर, राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. इसे राज्यपाल की स्वीकृति भी मिल गयी है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को रविवार को झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर में एक एएसआई ने गोली मार दी थी. उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन देर शाम नब दास ने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel