27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 को नहीं, अब 22 को होगा ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, जानें क्यों बदली तारीख

बीजेपी विधायक नाउरी नायक ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार से तिथि बदलने की मांग करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ. इस कारण बीजेपी ने इस चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. दोनों विपक्षी पार्टियों के बहिष्कार की चेतावनी के बाद इस तिथि में परिवर्तन किया गया है.

ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अब 21 की बजाय 22 सितंबर को होगा. नुआखाई पर्व के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने का विपक्षी दलों ने विरोध किया था. इसके बाद यह फैसला लिया गया. नयी तिथि के मुताबिक, अब 21 को नामांकन पत्र भरे जायेंगे, जबकि 22 को सुबह 9:30 बजे से चुनाव होगा. नुआखाई पश्चिम ओडिशा का एक बड़ा त्योहार है. इसे धूमधाम से दो दिनों तक मनाया जाता है. यही वजह है कि 21 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा के बाद इसका विरोध किया गया था. सबसे पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कांग्रेस द्वारा विधानसभा अध्यक्ष चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार ने 21 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की तिथि घोषित की है. इसका विरोध करने के बाद भी राज्य सरकार पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है. इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार का पश्चिम ओडिशा के लोगों की भावनाओं के प्रति किसी प्रकार का आदर भाव नहीं है. इस कारण कांग्रेस इसका बहिष्कार करेगी.

नुआखाई के कारण कांग्रेस व बीजेपी ने किया था विरोध

इधर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी नुआखाई के कारण इस तिथि में चुनाव कराये जाने का विरोध किया था. बीजेपी विधायक नाउरी नायक ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार से तिथि बदलने की मांग करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ. इस कारण बीजेपी ने इस चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. दोनों विपक्षी पार्टियों के बहिष्कार की चेतावनी के बाद इस तिथि में परिवर्तन किया गया है.

Also Read: ओडिशा में समय से पहले होंगे विधानसभा चुनाव! 13 सितंबर को आ रही है निर्वाचन आयोग की टीम

ओडिशा में विधानसभा अध्यक्ष का पद मई माह से खाली

इससे पहले गत 31 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 21 सितंबर को होने के संबंध में घोषणा की गयी थी. मई माह में बिक्रम केसरी आरूख ने विधानसभा अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें मंत्री के रूप में शामिल किया गया तथा उन्हें वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके बाद से ही विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली है.

एक साथ चुनाव कराने को लेकर पहली बैठक 23 को

देश में एक साथ चुनाव कराने पर गौर करने और सिफारिशें करने के लिए उच्चस्तरीय समिति के प्रमुख पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि समिति की पहली बैठक 23 सितंबर को होगी. सरकार ने दो सितंबर को लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के एक साथ चुनाव कराने की संभावना पर गौर करने और सिफारिश करने के लिए आठ सदस्यीय समिति को अधिसूचित किया था.

Also Read: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में फसल बचाने के लिए अधिक कीमत पर यूरिया खरीदने को मजबूर हैं किसान

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel