28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Odisha Weather: अगले दो दिनों तक ओडिशा में होगी बहुत भारी बारिश, 6 जिलों में रेड अलर्ट, 9 में ऑरेंज वार्निंग

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. इसका असर ओडिशा में भी दिख रहा है. 24 घंटे के दौरान राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर छह जिलों में के लिए रेड, नौ जिलों में ऑरेंज और छह जिलों के लिए येलो वॉर्निंग जारी किया गया है.

Odisha Weather: बंगाल की खाड़ी के मध्य क्षेत्र के ऊपर बुधवार को बना कम दबाव का क्षेत्र अब सक्रिय हो गया है. इसके और घना होकर दृश्यमान निम्न दबाव का क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है. यह उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर सक्रिय है. वर्तमान निम्न दबाव उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर केंद्रित है. इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 7.6 किमी है और यह दक्षिण-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. अगले दो दिनों में इसके ओडिशा और छत्तीसगढ़ को पार करने की संभावना है. इसके प्रभाव में अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में होगी भारी से बहुत भारी बारिश

  • अगले 24 घंटों के दौरान (शुक्रवार दोपहर, 15 सितंबर तक) छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (20 सेमी से अधिक), नौ जिलों में बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) और छह जिलों में भारी बारिश (7 से 11 सेमी) की संभावना है.

  • इस अवधि के दौरान बलांगीर, कालाहांडी, सोनपुर, बरगढ़, नुआपाड़ा और संबलपुर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (20 सेमी से अधिक) होने की संभावना है. इसलिए इन जिलों में रेड अलर्ट जारी की गयी है.

  • राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अगले दो दिनों में नौ जिलों नवरंगपुर, कंधमाल, बौध, कटक, देवगढ़, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, अनुगूल में भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) होने की संभावना है. इसीलिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

  • क्योंझर, मयूरभंज, कोरापुट, नयागढ़, जाजपुर और रायगड़ा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (7 से 12 सेमी) होने की संभावना को देखते हुए पीली चेतावनी जारी की गयी है.

बलांगीर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावि

पिछले 24 घंटे के दौरान बलांगीर जिले में सर्वाधिक 215 एमएम बारिश होने से जन जीवन प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में जल जमाव होने से ओड्राफ की टीमों ने जल निकासी और राहत व बचाव कार्य शुरू किया है. इसके अलावा भद्रक में 107, बौध में 158, कटक में 105, जगतसिंहपुर में 184, जाजपुर में 123, कालाहांडी में 193, कंधमाल में 176, केंद्रापड़ा में 145 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

मलकानगिरि और कंधमाल में ब्रिज और सड़कें पानी से लबालब

भारी बारिश के कारण मलकानगिरि जिले में एमवी-96 ब्रिज और कलिमेला में नेशनल हाइवे-326 पानी में डूब गये हैं. ब्रिज के ऊपर तीन फीट तक पानी बहने की सूचना मिली है. जिस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. एमवी-96 थाना के सुरक्षाकर्मियों को वहां स्थिति पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है. इधर, कंधमाल जिले में कुछ स्थानों पर पुलिया टूट गयी है, जबकि अधिकतर स्थानों पर सड़कें पानी में डूबी हुई हैं. जिससे कई गांवों का संपर्क बाहरी दुनिया से कट गया है. सलूंकी नदी पर बना नंदीखंडा साही और डाकापाल के बीच बना ब्रिज पानी में डूब गया है. बिजली कटौती और टावर के क्षतिग्रस्त होने से कई स्थानों पर मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हुआ है. बलांगीर जिले में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है.

ओडिशा में फिलहाल बाढ़ की संभावना नहीं

राज्य के कई इलाकों में भारी से लेकर अति भारी बारिश जारी है. इस बीच गुरुवार को ओडिशा सरकार ने फिलहाल राज्य में बाढ़ की संभावना से इनकार किया है. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता भक्त रंजन मोहंती ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. महानदी के ऊपरी इलाके में करीब 37 एमएम बारिश हुई है. हीराकुद बाध में वर्तमान 2,00,000 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड आ रहा है. उन्होंने कहा कि हमने महानदी के 10 गेट खोल रखे हैं और वर्तमान बांध का जल स्तर 628.77 फीट पर बना हुआ है. खैरमाल में जल प्रवाह 1,27,000 क्यूसेक और मुंडली में 92,000 क्यूसेक है. जिसके आगामी दिनों में क्रमश: 4.5 लाख क्यूसेक और 5 लाख क्यूसेक होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में बाढ़ की संभावना नहीं है.

Also Read: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में फसल बचाने के लिए अधिक कीमत पर यूरिया खरीदने को मजबूर हैं किसान

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel