24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Onam Festival 2022: रंग-बिरंगे फूलों और रंगों से बनी आकर्षक रंगोली, बच्चों ने बढ़-चढ़कर की शिरकत

बोकारो के श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को तीन श्रेणी में रखा गया. इस दौरान रंग-बिरंगे फूलों और रंगों से एक से बढ़कर एक रंगोली देखने को मिले. वहीं, बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया.

Undefined
Onam festival 2022: रंग-बिरंगे फूलों और रंगों से बनी आकर्षक रंगोली, बच्चों ने बढ़-चढ़कर की शिरकत 6
बोकारो में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

ओणम पर्व को लेकर बोकारो के श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में कक्षा तीन से 12वीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं, पुलि-कलि नृत्य से बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया.

Undefined
Onam festival 2022: रंग-बिरंगे फूलों और रंगों से बनी आकर्षक रंगोली, बच्चों ने बढ़-चढ़कर की शिरकत 7
रंग-बिरंगे फूले से बने आकर्षक रंगोली

श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 में ओणम के उपलक्ष्य में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता हुई. इसमें कक्षा तीन से 12वीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इन बच्चों को तीन खंडों में कक्षा के अनुसार विभाजित किया गया था. वर्ग A में कक्षा तीन से पांच तक, वर्ग B में कक्षा छह से आठवीं तक और वर्ग C में कक्षा नौ से ब12वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. रंगोली का मुख्य विषय ओणम पर आधारित था. बच्चों ने इस प्रतियोगिता में रंग-बिरंगे फूलों और रंगों से तरह-तरह की आकृतियों का निर्माण किया.

Undefined
Onam festival 2022: रंग-बिरंगे फूलों और रंगों से बनी आकर्षक रंगोली, बच्चों ने बढ़-चढ़कर की शिरकत 8
पुलि-कलि नृत्य से बच्चों ने मोहा मन

दूसरी ओर, विद्यालय के बच्चों ने अपनी मनमोहक अदा एवं नृत्य से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. बच्चों ने पुलि-कलि नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें कक्षा पांच के यशस्वी, सैप भट्टाचार्य और प्रांजल झा शामिल थे. स्कूल के निदेशक डॉ एसएस महापात्रा एवं प्रिंसिपल पी शैलजा जयकुमार ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया. बच्चों को रंगोली में जलते दीपक की तरह उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय कमेटी के उप चेयरमैन ईएस सुशीलन एवं सुरेश केए ने विजेता वर्ग के बच्चों को पुरस्कृत किया.

Undefined
Onam festival 2022: रंग-बिरंगे फूलों और रंगों से बनी आकर्षक रंगोली, बच्चों ने बढ़-चढ़कर की शिरकत 9
रंगोली प्रतियोगिता का ये रहा परिणाम

स्कूल कमेटी के महासचिव डी शशिकुमार और कमेटी सदस्य मोहनन नायर, शिवदास श्री और बाबूराज ने भी बच्चों के कला की सराहना की. जज के तौर पर संजय शर्मा, अभिलाष एवं सुबोध गोराई थे. प्रतियोगिता में वर्ग A (कक्षा 3 से 5) में कावेरी हाउस- प्रथम, गंगा और पेरियार-द्वितीय (संयुक्त रूप से) तथा सरस्वती हाउस-तृतीय स्थान पर रहे. वर्ग B (कक्षा 6 से 8) में पम्पा हाउस-प्रथम, यमुना-द्वितीय और सरस्वती हाउस-तृतीय स्थान पर रहा. वर्ग C (कक्षा 9 से 12) में कावेरी-प्रथम, पेरियार-द्वितीय और सरस्वती हाउस-तृतीय स्थान पर रहा.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel