28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाईबासा में दीवार ढहने से एक की मौत, दो घायल

one dead two injured as wall collapsed in chaibasa of jharkhand. सुबह चार युवक हड़िया पीने बनटोला (Bantola) निवासी देवानंद लकड़ा के गोदाम में गये थे. अंदर बैठकर सभी हड़िया पी रहे थे. इसी दौरान बिरसा लकड़ा के घर की मिट्टी की दीवार गिर गयी. विशाप कारवा, कृष्णा कारवा और दुर्गा कारवा दीवार के नीचे दब गये.

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में सदर थाना अंतर्गत बान टोला स्थित एक मकान की दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. रविवार सुबह करीब 8 बजे युवक गोदाम में हड़िया पी रहा था. इसी समय दीवार ढह गयी, जिसके मलबे में दबने से युवक की मृत्यु हो गयी. दो अन्य युवक घायल हो गये हैं.

स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने विशाप कारवा को मृत घोषित कर दिया. तीनों युवक सदर थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना मुहल्ला के रहने वाले हैं. घायलों के नाम कृष्णा कारवा और दुर्गा कारवा हैं. इनका इलाज चल रहा है.

Undefined
चाईबासा में दीवार ढहने से एक की मौत, दो घायल 3

बताया गया है कि सुबह चार युवक हड़िया पीने बनटोला निवासी देवानंद लकड़ा के गोदाम में गये थे. अंदर बैठकर सभी हड़िया पी रहे थे. इसी दौरान बिरसा लकड़ा के घर की मिट्टी की दीवार गिर गयी. विशाप कारवा, कृष्णा कारवा और दुर्गा कारवा दीवार के नीचे दब गये. एक युवक जान बचाने में कामयाब रहा.

मकान मालिक बिरसा लकड़ा की पत्नी पूनम लकड़ा ने बताया कि सुबह 4-5 लोग घर के बाहर आंगन में बैठकर हड़िया पी रहे थे. उसी समय अचानक घर के तीन कमरे की मिट्टी की दीवार गिर गयी. इसके मलबे में तीनों दब गये. एक वहां से भाग गया. पूनम लकड़ा ने बताया कि घर पुराना था और लगातार तीन दिन की बारिश में यह कमजोर हो गया था.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel