24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवीन पटनायक की यात्रा पर विपक्ष ने तंज कसा, कहा- छुट्टियां मनाने जापान गये हैं मुख्यमंत्री

भाजपा नेता ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा कि आखिर क्योंझर में 50,000 करोड़ रुपये के लागत वाले प्रस्तावित स्टील संयंत्र को आर्सेलर मित्तल ने वापस क्यों ले लिया.

जापान यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की आलोचना करते हुए ओडिशा में विपक्षी दल भाजपा ने राज्य में निप्पन स्टील कॉरपोरेशन द्वारा लगाये जाने वाले प्रस्तावित स्टील संयंत्रों पर शुक्रवार को राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा. मुख्यमंत्री ओडिशा में निवेश आकर्षित करने के लक्ष्य से सोमवार से एक सप्ताह लंबी जापान यात्रा पर हैं. पटनायक के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल की जापान यात्रा को ‘छुट्टियां’ करार देते हुए भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के प्रवक्ता सत्यब्रत पांडा ने कहा कि पटनायक सप्ताह भर की जापान यात्रा पर गये हैं, लेकिन वहां कार्यक्रम सिर्फ 5-6 घंटों का ही है.

बाकी के वक्त में छुट्टियां मनायी जाएंगी. निप्पन स्टील ओडिशा में तीन करोड़ टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा स्टील संयंत्र लगाने पर राजी हो गया है. सरकार के इस दावे पर भाजपा नेता ने कहा, सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि कहीं यह केन्द्रपाड़ा में 2.4 करोड़ टन प्रति वर्ष और जगतसिंहपुर में 70 लाख टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता वाले पुराने समझौते तो नहीं हैं. पांडा ने इंगित किया कि केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्टील मंत्री रहते हुए अक्टूबर 2022 में जापान यात्रा की थी और निप्पन स्टील कॉरपोरेशन से मिले थे, जिसके बाद कंपनी की टीम ओडिशा आयी और केन्द्रपाड़ा परियोजना पर चर्चा किया.

पांडा ने कहा, हम राज्य सरकार से स्पष्टीकरण चाहते हैं कि क्या यह तीन करोड़ टन प्रति वर्ष वाली नयी पारियोजना है या फिर वह है जिसपर फरवरी 2020 में सहमति बनी थी. मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि हमें संदेह है कि यह बिल्कुल पुरानी किताब पर नयी जिल्द चढ़ाने वाली कहानी है. भाजपा नेता ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा कि आखिर क्योंझर में 50,000 करोड़ रुपये के लागत वाले प्रस्तावित स्टील संयंत्र को आर्सेलर मित्तल ने वापस क्यों ले लिया.

Also Read: जापान कि निप्पन स्टील कंपनी ओडिशा में लगाएगी 30 मिलियन टन क्षमता वाला विशाल इस्पात संयंत्र

कंपनी ने राज्य सरकार के साथ इस संबंध में 2006 में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया था और 2013 में अपनी परियोजना वापस ले ली. इससे पहले ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्रा और भाजपा विधायक मुकेश महालिंग ने भी जापान यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री की आलोचना की. भाजपा ने नारा दिया है ‘जापान छाड़ा, कोटिया चाला’ (जापान छोड़ो, कोटिया चलो). कांग्रेस नेता बिजय पटनायक ने भी इसी सप्ताह मुख्यमंत्री की जापान यात्रा पर सवाल उठाया था.

सीएम की यात्रा बेहद सफल : बीजद

वहीं, सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक व वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल समल ने विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की जापान यात्रा के दौरान राज्य को 26,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की बात हुई है. उन्होंने दावा किया कि पटनायक की जापान यात्रा ‘बेहद सफल’ रहेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel