26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Release In June: जून का महीना वेब सीरीज के लिए होने वाला है धमाकेदार, देखें कौन सी वेब सीरीज होगी रिलीज

आजकल के ऑडियंस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नये-नये वेब सीरीज काफी ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में जून महीने में कई धमाकेदार सीरीज आ रही है, जिसे आप देख सकते हैं. इसमें असुर 2 सबसे लेटेस्ट है.

आजकल लोग ऑफिस से आने के बाद या फिर कॉलेज से आने के बाद ज्यादातर घर से निकलना पसंद नहीं करते हैं. वो या तो घंटों इंस्टाग्राम पर रहते हैं, या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नये-नये वेब सीरीज देखते हैं. प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और जियो सिनेमा जैसे साइट्स कई नये सीरीज जून में लेकर आ रहा है, जो आपकी एक्साइटमेंट को बढ़ा देगा.

असुर 2: 1 जून (जियो सिनेमा)

अरशद वारसी, बरुण सोबती, शारिब हाशमी और अमेय वाघ अभिनीत, ‘असुर’ अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आएगा. यह सीरीज 1 जून, 2023 को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. यह वाराणसी पर आधारित है और फोरेंसिक विशेषज्ञ से शिक्षक बने निखिल नायर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खुद को क्रूर सिलसिलेवार हत्याओं के बीच पाता है.=

ईविल डेड राइज: 2 जून (BookMyShow)

‘एविल डेड राइज’ के 2 जून, 2023 तक भारत में BookMyShowपर रिलीज होने की उम्मीद है. इसमें लिली सुलिवन और एलिसा सदरलैंड दो अलग-अलग बहनों के रूप में हैं, जबकि मॉर्गन डेविस, गैब्रिएल इकोल्स और नेल फिशर को सहायक भूमिकाओं में देखा गया था. यह फिल्म अलग-थलग बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार को राक्षसी प्राणियों से बचाने और बचाने की कोशिश कर रही हैं.

हत्यापुरी: 2 जून (ज़ी5)

संदीप रे द्वारा निर्देशित, ‘हत्यापुरी’ प्रदोष चंद्र मित्तर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छुट्टी मनाने पुरी जाता है, लेकिन अपने प्रवास के दौरान हुई एक हत्या की जांच में शामिल हो जाता है. फिल्म Zee5 पर 2 जून, 2023 को रिलीज होगी.

मुंबईकर: 2 जून (ज़ी5)

संतोष सिवन द्वारा निर्देशित, ‘मुंबईकर; तमिल फिल्म मानागरम की रीमेक है और इसमें मुख्य भूमिका में विक्रांत मैसी और विजय सेतुपति हैं. फिल्म 2 जून, 2023 को Jio Cinema पर रिलीज होगी.

स्कूल ऑफ लाइज: 2 जून (डिज्नी+हॉटस्टार)

मुख्य भूमिका में निमृत कौर अभिनीत, ‘स्कूल ऑफ लाइज़’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और एक बच्चे के अकेलेपन, अलगाव और दमन की कहानी है. ‘स्कूल ऑफ लाइज’ में कुल आठ एपिसोड होंगे और यह 2 जून, 2023 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

स्कूप: 2 जून (नेटफ्लिक्स)

‘स्कूप’ एक पत्रकार की चौंकाने वाली हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक प्रमुख क्राइम रिपोर्टर को पुलिस, मीडिया और मुंबई के अंडरवर्ल्ड के गठजोड़ में धकेल देती है, क्योंकि वह न्याय के लिए लड़ती है. वेब सीरीज़ 2 जून, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, ‘स्कूप’ में ईशान परेरा, करिश्मा तन्ना, हरमन बवेजा और मो. जीशान अय्यूब मुख्य भूमिका में हैं. यह जिग्ना वोरा की बायोग्राफी बिहाइंड बार्स इन बायकुला: माई डेज़ इन प्रिज़न पर आधारित है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel