22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैसे लेकर गया युवक पार्टी कर लौटा तो दोस्तों ने गोली मार दी, सात दिसंबर को होनी थी शादी

राकेश के पिता अवध नारायण सिंह ने बताया कि राकेश ने अपना कोई जरूरी काम बात कर हमसे एक लाख रुपए मांगे.मैंने उसे 95000 दे दिया. फिर वह पैसा लेकर घर से निकल गया. पूरी रात घर नहीं लौटा तो परिवार के सभी लोग परेशान होने लगे.

गोरखपुर: गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के सूबा बाजार में बुधवार की देर रात घर के बाहर दोस्तों ने मर्चेंट नेवी में कार्यरत युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी. अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर युवक के परिवार वाले बाहर निकले तब उनको घटना की जानकारी हुई. पुलिस के साथ-साथ एसपी सिटी पहुंचें और मामले की जांच में जुट गई. मृतक युवक राकेश सिंह की उम्र 25 वर्ष थी.राकेश सिंह 20 दिन पहले छुट्टी पर आया था. पहले वह लखनऊ अपने भाई के पास आया कुछ दिन वहां रहने के बाद मंगलवार 12 सितंबर की सुबह गोरखपुर अपने घर आया था. राकेश के पिता अवध नारायण सिंह ने बताया कि राकेश ने अपना कोई जरूरी काम बात कर हमसे एक लाख रुपए मांगे.मैंने उसे 95000 दे दिया. फिर वह पैसा लेकर घर से निकल गया. पूरी रात घर नहीं लौटा तो परिवार के सभी लोग परेशान होने लगे.

युवक घर के गेट से बाहर निकाला दोस्त ने सिर में गोली मार दी

इसके बाद रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां फोन करके उसकी जानकारी ली लेकिन उसका कोई पता ना चला. बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. बुधवार की रात अचानक राकेश घर आ गया. परिवार के लोगों ने राहत सांस ली. राकेश कुछ परेशान लग रहा था. अवध नारायण ने बताया “मैने राकेश से रात में गायब रहने के बारे में पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. जब उसकी मां ने उसे खाना खाने को बोला. तभी उसके चार दोस्त घर पर आए दोस्तों ने फोन कर राकेश को घर से बाहर बुलाया.जैसे ही वह अपने गेट से बाहर निकाला उसमें से एक दोस्त ने उसके सिर में गोली मार दी.गोली की आवाज सुनकर जब हम लोग घर से बाहर निकले तब तक हमलावर फरार हो चुके थे”. इसके बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एएसपी मानुस पारीक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस आरोपी दोस्तों की तलाश कर रही

फिलहाल पुलिस मृतक राकेश के दोस्तों की तलाश कर रही है. पुलिस की अभी तक की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि पैसों को लेकर यह घटना हुई है.पुलिस ने चारों दोस्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम तैयार की है. पिता अवध नारायण सिंह के मुताबिक राकेश की शादी तय हो गई थी. शादी 7 दिसंबर को होनी थी. पिता ने बताया कि मंगलवार की शाम 5:30 बजे राकेश ने फोन करके कहा कि उसके पास गाड़ी नहीं है. किसी को गाड़ी लेकर कालिका होटल पर भेज दीजिए. इसके बाद मैंने एक युवक को गाड़ी लेकर राकेश की बताई जगह पर उसे भेज दिया. जब युवक वहां पहुंचा तो राकेश अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था शायद उन सभी शराब भी पी थी. पिता ने बताया कि राकेश ने युवक को वापस घर भेज दिया. और कहा कि तुम जाओ मैं बाद में घर आऊंगा.जिसके बाद युवक वापस आ गया रात में राकेश का फोन बंद आ रहा था.

जिसके बाद उसके दोस्तों और रिश्तेदारों में फोन कर उसकी तलाश की गई. लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली . जिसके बाद पुलिस से मदद ली गई लेकिन पुलिस ने यह कह कर इनकार कर दिया कि यह मामला कैंट थाना क्षेत्र का है.जिसके बाद वह इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस चौकी पहुंचें लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद पिता थक हार कर घर पहुंचे. बुधवार को परिवार के लोगों ने पूरा दिन उसकी तलाश की रात करीब 10:00 बजे राकेश अपने घर पहुंचा.बेटे को सही सलामत देख परिवार के लोगों ने राहत सांस ली थी. लेकिन तभी उसके चार दोस्त घर पर आए और उसे फोन कर बाहर आने को कहा.जैसे ही राकेश बाहर निकला तो उसके चारों दोस्तों में से एक ने उसे गोली मार दी.गोली सर लगने की वजह से वह तत्काल वही गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel