28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Manipur Violence: मणिपुर में फंसे यूपी-बिहार के सौ से अधिक छात्र, सीएम योगी से की रेस्क्यू की अपील

मणिपुर में हिंसा की आग में यूपी और बिहार के छात्र फंसे हैं. जो मदद की गुहार लगा रहे हैं. यूपी और बिहार के करीब 100 से अधिक छात्र मणिपुर में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में विभिन्न कोर्सों में पढ़ाई कर रहे हैं. करीब 25 से अधिक छात्र यूपी के विभिन्न जिलों के इसमें शामिल है.

Aligarh : मणिपुर में हिंसा की आग में यूपी और बिहार के छात्र फंसे हैं. जो मदद की गुहार लगा रहे हैं. यूपी और बिहार के करीब 100 से अधिक छात्र मणिपुर में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में विभिन्न कोर्सों में पढ़ाई कर रहे हैं. करीब 25 से अधिक छात्र यूपी के विभिन्न जिलों के इसमें शामिल है. जो अपनी जान का खतरा बता रहे हैं और वापस अपने राज्य यूपी लौटना चाहते हैं. डरे हुए छात्र एनआईटी के हॉस्टल में रह रहे हैं. जहां हॉस्टल के प्रबंध तंत्र ने उन्हें घर जाने के लिए कह दिया है.

वहीं भोजन का इंतजाम भी बहुत मुश्किल से हो पा रहा है. पिछले 5 दिनों से सेंटर पर इंटरनेट बंद है. पीने के लिए पानी भी बमुश्किल ही मिल पा रहा है. हालांकि, छात्रों ने बताया कि सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के कुछ जवान हैं. लेकिन रात में घटनाएं हो रही हैं. छात्रों ने बताया कि एनआईटी केंपस के आसपास के एरिया में झड़प हो रही है.

वही सरकार द्वारा गोली मारने के आदेश है और कर्फ्यू लगाया गया है. जिससे बाहर निकलना मुश्किल है. मणिपुर एनआईटी में गाजियाबाद, गोरखपुर, महोबा, आगरा, गोण्डा , लखनऊ, अलीगढ़ आदि जिलों के छात्र फंसे हैं. जो यूपी सरकार से मदद मांग रहे हैं.

जिस झील से होता है वाटर सप्लाई उसमें डाल दिया है जहर

एनआईटी मणिपुर में यूपी और बिहार के छात्र फंसे हैं. वहां इलाके में मेइती और कुकी व नागा समुदाय एक दूसरे के घर जला रहे हैं. हमला कर रहे हैं. आगजनी हो रही हैं. पेट्रोल बम फेंके जा रहे है. छात्र बता रहें हैं कि सड़कों पर धुंआ ही धुंआ नजर आता है. हालांकि, हिंसा का केंद्र चुराचंदपुर है. जो इंफाल के दक्षिण में स्थित है. लेकिन पूरे मणिपुर में जातीय हिंसा की आग सुलग रही है.

छात्र राजवीर ने बताया कि एनआईटी में जिस झील से वाटर सप्लाई आता है उसमें जहर डाल दिया गया है. जिससे पीने लायक पानी की किल्लत है. यूपी के गोंडा के रहने वाले छात्र राजवीर ने बताया कि बाहर निकलने पर भारी खतरा है और हॉस्टल में खाने-पीने का इंतजाम भी बहुत कम है. एक छात्र को दिन भर में एक लीटर बोतल पानी ही दिया जाता है.

इंटरनेटबंद और खाने-पीने की हो रही समस्या

वहीं एनआईटी के हॉस्टल प्रबंधन ने खाना देने से मना कर दिया है और अपने घर लौटने के लिए कहा है. राजवीर ने बताया कि यूपी के अभय प्रताप, गौरव, प्रतीक, शिवा, मानव आदि 25 छात्र वापस यूपी लौटना चाहते हैं. छात्रों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि मणिपुर में हिंसा से यूपी के छात्रों को बाहर निकाला जायें.

वहीं छात्र जितेंद्र ने बताया कि हालात पिछले 10 दिन से खराब है और इंटरनेट भी बंद है. खाने पीने की भी अब समस्या आने लगी है. कॉलेज कैंपस के पास ही पेट्रोल बम छोड़े जाते हैं. गोली चलाई जाती है. रात में छात्र सो नहीं पाते. छात्र जितेन्द्र ने बताया कि हालात ठीक नहीं है यूपी सरकार से मदद की अपील की है.

आलोक सिंह , अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel