26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Board 12th Result 2023: ओवरऑल पास प्रतिशत घटा, 22 हजार से अधिक छात्रों को मिले 95% से ज्यादा मार्क्स

CBSE Board 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया गया है. दिल्ली का पास प्रतिशत पिछले साल के 96.29 प्रतिशत से घटकर 92.21 प्रतिशत हो गया है.

CBSE Board 12th Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है. सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbseresults.nic.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं. सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2023 से जुड़े अपडेट यहां पढ़ें.

CBSE Board 12th Result 2023: इस साल का ओवरऑल पास प्रतिशत घटा

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है कुल पास प्रतिशत 87.33 प्रतिशत है. परिणाम घटा है पिछले साल के रिजल्ट 92.71 प्रतिशत से घटकर 87.33 प्रतिशत रह गया है. यानी इस साल पास प्रतिशत 5.38% कम है. इसी तरह लड़कियों का पास प्रतिशत भी 2022 के 94.54 प्रतिशत से घटकर 2023 में 90.68 प्रतिशत हो गया है. लड़कों का पास प्रतिशत 2022 में 91.25 प्रतिशत और 2023 में 84.67 प्रतिशत रहा है. ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत पिछले साल 100 प्रतिशत था और इस साल यह 60 प्रतिशत है.

CBSE Board 12th Result 2023: 22622 छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक

कुल 22622 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 112838 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. कंपार्टमेंट में कुल 125705 उम्मीदवारों को जगह दी गई है जो 2022 की तुलना में अधिक है जब 67743 उम्मीदवारों को उसी में रखा गया था.

CBSE Board 12th Result 2023: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट  लिंक

CBSE Class 12 result 2023 direct link.

99.91 पास प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे अच्छा

त्रिवेंद्रम में 99.91 पास प्रतिशत के साथ उच्च प्रदर्शन करने वाला जिला है, इसके बाद बेंगलुरु 98.64 प्रतिशत और चेन्नई 97.40 प्रतिशत के साथ है.

Also Read: CBSE 10th result 2023 Declared: करीब 2 लाख छात्रों को मिले 90% से ज्यादा मार्क्स, जेएनवी 99.14% टॉप पर
Also Read: CBSE 10th Results 2023 Declared: सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 93.12% छात्र पास, डायरेक्ट लिंक, अपडेट
CBSE Board 12th Result 2023: दिल्ली के 324094 छात्र उत्तीर्ण

इस साल दिल्ली का पास प्रतिशत घटकर 92.21 प्रतिशत रह गया है. पिछले साल की तुलना में पास पर्सेंटेज -4.08 फीसदी गिरा है. 2022 में, दिल्ली का कुल प्रतिशत 96.29 प्रतिशत था. सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में दिल्ली से कुल 351462 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, जिनमें से 324094 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.

CBSE Board 12th Result 2023: रीजन वाइज कैसा रहा रिजल्ट

त्रिवेंद्रम- 99.91 फीसदी

बंगलुरू – 98.64 फीसदी

चेन्नई – 97.40 फीसदी

दिल्ली वेस्ट – 93.24 फीसदी

चंडीगढ़ – 91.84 फीसदी

दिल्ली ईस्ट – 91.50 फीसदी

अजमेर – 89.27 फीसदी

पुणे – 87.28 फीसदी

पंचकुला – 86.93 फीसदी

पटना – 85.47 फीसदी

भुवनेश्वर – 83.73 फीसदी

गुवाहाटी- 83.73 फीसदी

भोपाल – 83.54 फीसदी

नोएडा – 80.36 फीसदी

देहरादून – 80.26 फीसदी

प्रयागराज – 78.05 फीसदी

Anita Tanvi
Anita Tanvi
Senior journalist, senior Content Writer, more than 10 years of experience in print and digital media working on Life & Style, Education, Religion and Health beat.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel