24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: उद्घाटन के 13 दिन बाद भी शुरू नहीं हुयी धान की खरीदारी, बिचौलिये हावी

Jharkhand News: अभी भी बिचौलिये गांव-गांव घुमकर किसानों से 10 से 12 रूपये प्रतिकिलो की दर से धान खरीद रहे हैं. बाद में इसी धान को फर्जी किसानों की आईडी से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पैक्सों को बेच दिया जायेगा.

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले में उद्घाटन के 13 दिन के बाद भी धान क्रय केंद्रों में खरीदारी प्रारंभ नहीं हो सकी है. दिसंबर महीना समाप्त होने को है और धान की दवनी हुये डेढ़ माह से ज्यादा का समय बीत चुका है. ऐसे में किसानों के बीच धान बेचने को लेकर अकुलाहट का लाभ बिचौलिये उठा रहे हैं. धान क्रय केंद्र खोलने में जितनी देरी होगी, किसानों के ऊपर बिचौलिये उतने ज्यादा हावी होंगे. अभी भी बिचौलिये गांव-गांव घुमकर किसानों से 10 से 12 रूपये प्रतिकिलो की दर से धान खरीद रहे हैं. बाद में इसी धान को फर्जी किसानों की आईडी से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पैक्सों को बेच दिया जायेगा.

आपको बता दें कि गढ़वा प्रखंड के दूबे मरहटिया पैक्स में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के हाथों 15 दिसंबर को धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया था, लेकिन इस उद्घाटन के बाद अभी तक राज्य की ओर से पैक्सों को आधारभूत सामग्री उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है़ इस वजह से जिले में चिन्हित 34 पैक्सों में खोले जानेवाले धान क्रय केंद्रों में से सिर्फ नौ में ही धान की क्रय शुरू की गयी है़ इनमें से तीन पैक्सों में सोमवार से धान क्रय शुरू किया गया है़ बताया गया कि धान की खरीद के लिये राज्य सरकार की ओर से टेंडर के माध्यम से पैक्सों को मॉइश्चर मशीन, एनालेसिस कीट, वेईंग मशीन आदि उपलब्ध कराना था़, लेकिन आपूर्तिकर्ता ने वहां से इसे अभी तक भेजा ही नहीं गया है.

Also Read: Jharkhand News: गढ़वा के शिक्षक आलोक कुमार का रांची में संदिग्ध अवस्था में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

उद्घाटन के दिन सिर्फ एक उपकरण ही आपूर्ति विभाग के पास था़ उसके बाद सोमवार तक जिले में नये व पुराने रिपेयर मशीनों को मिलाकर कुल नौ मशीन जैसे-तैसे जुगाड़ कर पैक्सों को उपलब्ध कराये गये हैं. बताया गया कि आगे पूरी मशीन कब तक राज्य की ओर से जिला आपूर्ति कार्यालय को प्राप्त हो सकेगी, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन एकाध सप्ताह में प्राप्त हो जाने का आश्वासन पैक्सों को दिया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand News: नशे में धुत देवर ने भाभी को दौड़ा-दौड़ा कर हथौड़े से वार कर मार डाला, फिर थाने में किया सरेंडर

गढ़वा जिले में पैक्सों को धान खरीदने की अनुमति तो दे दी गयी, लेकिन उस अनुरूप क्षमतावाला गोदाम उपलब्ध नहीं कराया गया है़ इस वजह से बार-बार गोदाम भर जाने की समस्या शुरू हो गयी है़ पैक्सों के पास सिर्फ 100-100 मीट्रिक टन की क्षमतावाला गोदाम मौजूद है़ गढ़वा जिले में जिला प्रशासन की ओर से मात्र 34 पैक्सों को धान खरीदने की अनुमति दिये जाने के कारण किसानों की भीड़ ज्यादा लगेगी और गोदाम भर जाने के बाद खरीदारी बंद करनी पड़ेगी. गढ़वा जिले में अभी तक 4027 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद दूबे मरहटिया पैक्स के भर जाने से वहां तीन-चार दिनों के लिये खरीदारी बंद करनी पड़ी थी. अब प्रशासन की ओर से पंचायत भवन में भी धान रखने की अनुमति दिये जाने के बाद खरीद फिर से शुरू की गयी है.

गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के रंका, खरौंधी प्रखंड के सिसरी, मेराल के विकताम, गढ़वा के दूबे मरहटिया, व्यापार मंडल भवनाथपुर, व्यापार मंडल धुरकी, सगमा प्रखंड के बीरबल, बरडीहा प्रखंड के सूखनदी एवं धुरकी प्रखंड के खुटिया में ही धान की खरीद शुरू हुयी है़ इसमें से तीन पैक्सों में सोमवार 27 दिसंबर से धान की खरीद शुरू की गयी है.

रिपोर्ट: पीयूष तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel