26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत को पीछे छोड़ने के लिए छाती पीट रहे हैं शहबाज शरीफ, लेकिन सच्चाई कर रही कुछ और ही बयां

Pakistan PM Shehbaz Sharif : पाकिस्तान के गठन के बाद से ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और अन्य शासन प्रमुख भारत के साथ मुकाबले के लिए परेशान रहते हैं और कई बार भारत विरोधी बयान भी देते हैं, ताकि जनता की बीच उनकी पैठ बने. कई बार वे ऐसे मुद्दों पर भारत के साथ टक्कर लेने की बात करते हैं, जहां वे भारत के आसपास भी नजर नहीं आते हैं. पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ का हालिया बयान उसी तरह का है

Pakistan PM Shehbaz Sharif : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी छाती पीटकर यह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर पाकिस्तान ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भारत को पीछे ना कर दिया तो मेरा नाम शहबाज  शरीफ. शहबाज इतने अति उत्साह में हैं कि वे उछल पड़ते हैं और माइक तक को गिरा देते हैं.  

शहबाज चूंकि भारत को पीछे करने की बात करते हैं, तो उनके भाषण पर भीड़ खूब ताली पीटती है. शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भाषण दे रहे थे. शहबाज शरीफ के नाम का अर्थ सफेद बाज. बाज हमेशा अपने लक्ष्य को भेदने के लिए जाना जाता है, लेकिन शहबाज शरीफ जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि वे सही तरीके से अपने लक्ष्य को समझते हैं.

भारत की अर्थव्यवस्था के सामने सिफर है पाकिस्तान

वर्षभारत (%)बांग्लादेश (%)पाकिस्तान (%)
20236.15.53.5
20246.35.83.7
20256.56.03.9
स्रोत आईएमएफ

भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. आईएमएफ(International Monetary Fund) के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था,  पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की तुलना में काफी बड़ी है. भारत का विकास दर जहां 6.5%  है, वहीं पाकिस्तान का विकास दर महज 3.2%  है. अर्थव्यवस्था के मामले में आईएमएफ भारत को पाकिस्तान से काफी आगे मानता है. भारत की अपेक्षा पाकिस्तान पर ऋण का बोझ भी बहुत ज्यादा है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?

इंडो–पैसिफिक रीजन का विवाद क्या है? भारत के महत्व को दरकिनार कर चीन क्यों दिखाना चाहता है दादागिरी

औरंगजेब ने आंखें निकलवा दीं, पर छावा संभाजी ने नहीं कुबूल किया इस्लाम, क्या है शिवाजी के बेटे की पूरी कहानी?

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

भारत की अर्थव्यवस्था 3.73 ट्रिलियन डॉलर की है 

भारत की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डालर के करीब है, अर्थव्यवस्था के लिहाज से पूरी दुनिया में उससे ऊपर सिर्फ अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी हैं. अगर भारत 5 ट्रिलियन डालर की इकोनाॅमी हो जाएगी, तो उससे ऊपर सिर्फ चीन और अमेरिका ही रहेंगे. इस लिस्ट में पाकिस्तान का कहीं जिक्र भी नहीं होता है. पाकिस्तान का जीडीपी 341 अरब डालर का है और वह विश्व की रैंगिंग में 158वें नंबर पर है.

विश्व की दस बड़ी अर्थव्यवस्थाएं

स्थानदेशGDP (मिलियन अमेरिकी डॉलर में)
1संयुक्त राज्य अमेरिका26,950,000
2चीन17,790,000
3जापान4,230,000
4जर्मनी4,430,000
5भारत3,730,000
6यूनाइटेड किंगडम3,330,000
7फ्रांस3,050,000
8इटली2,190,000
9ब्राज़ील2,130,000
10कनाडा2,120,000

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खस्ता, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कठोर शर्तों पर दिया है ऋण

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है. देश कंगाली के हालात में है. कर्ज इतना बढ़ चुका है कि ब्याज चुकाने में भी पाकिस्तान को परेशानी हो रही है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान  के गवर्नर जमील  अहमद का बयान कुछ दिन पहले आया था जिसमें उन्होंने यह बताया था कि पाकिस्तान पर 26.2 बिलियन डालर का कर्ज है. इस कर्ज को चुकाने के लिए पाकिस्तान ने मित्र देशों से समय सीमा बढ़ाने की गुजारिश की है, वहीं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से कठोर शर्तों पर ऋण लिया है, क्योंकि चीन के अतिरिक्त अन्य कोई देश पाकिस्तान को ऋण देकर अपना पैसा गंवाना नहीं चाह रहा है.

राजनीतिक अस्थिरता भी अर्थव्यवस्था को करती है कमजोर

पाकिस्तान के गठन के बाद से ही वहां राजनीतिक स्थिरता का अभाव रहा है. सेना कई बार सत्ता पलट कर वहां कमान अपने हाथों में ले लेती है. शहबाज शरीफ को भी सत्ता राजनीतिक अस्थिरता के बाद ही मिली थी, जब इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया था.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel