27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aligarh News: पंचायत उपचुनाव के नतीजे घोषित, जानें कहां से किसने मारी बाजी

अलीगढ़ में पंचायत उपचुनाव के अंतर्गत 2 ग्राम प्रधान और 7 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए मतगणना हुई. राहुल सिंह और महेश चंद्र प्रधान पद पर विजयी हुए, साथ ही 7 ग्राम पंचायत और निर्वाचित हुए.

Aligarh News: पंचायत उपचुनाव के अंतर्गत 2 ग्राम प्रधान और 7 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए मतगणना हुई. राहुल सिंह और महेश चंद्र प्रधान पद पर विजयी हुए, साथ ही 7 ग्राम पंचायत और निर्वाचित हुए.

पंचायत उपचुनाव में 2 प्रधान 7 ग्राम पंचायत सदस्य

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि पंचायत उपचुनाव में 2 ग्राम प्रधान और 7 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए मतगणना हुई. मतगणना में कठैरा से राहुल सिंह और भगवानपुर से महेश चंद्र प्रधान चुने गए. 7 ग्राम पंचायत सदस्य भी चुने गए.

98 महिला-पुरुषों ने भरे पर्चे

पंचायत उपचुनाव में अकराबाद विकास खंड की कठैरा ग्राम पंचायत से राहुल सिंह 972 वोट में से 427 वोट लेकर प्रधान बने. लोधा विकास खंड की भगवानपुर ग्राम पंचायत से महेश चंद्र 1007 वोट में से 454 वोट पाकर प्रधान चुने गए. 2 ग्राम प्रधान और 91 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 98 महिला-पुरुषों ने पर्चे भरे. इनमें से 77 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध चुनना तय था.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ बार एसोसिएशन के लिए वोटिंग आज, अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में
कहां कितने पड़े वोट

  • अकराबाद विकास खंड के कठैरा में ग्राम प्रधान के लिए 69.55 प्रतिशत मतदान

  • लोधा विकास खंड के भगवानपुर में ग्राम प्रधान के लिए 80.50 प्रतिशत मतदान

  • टप्पल विकासखंड के नगला कला में ग्राम प्रधान के लिए 89 प्रतिशत मतदान

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ नुमाइश में लगा 400 किलो का 10 फीट ऊंचा ताला, चाबी का है इतना वजन
उपचुनाव के लिए ये खाली थीं सीट

अलीगढ़ के अकराबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कठैरा और लोधा ब्लॉक की ग्राम पंचायत भगवानपुर में प्रधान पद लंबे समय से खाली पड़े थे. दो बार उप चुनावों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए दिलचस्पी न दिखाने के कारण अकराबाद में 9 वार्ड, अतरौली में 24, इगलास में आठ, गोंडा में 8, खैर में 2, गंगीरी में 11, टप्पल में 11, चंडौस में 1, जवां में 1, धनीपुर में 12, बिजौली में 5 और लोधा ब्लॉक में 7 सीट रिक्त थीं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel