23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत चुनाव : मतगणना के दौरान तृणमूल उम्मीदवार ने मतपत्रों पर फेंकी स्याही , कूचबिहार में बूथों पर अफरा-तफरी

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में तृणमूल प्रत्याशी रिंकू ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर स्याही नहीं फैलायी. भाजपा को इस बूथ पर ज्यादा वोट मिले थे इसलिए मैंने दोबारा चुनाव की मांग की थी.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान शुरु हुई हिंसा का दौर लगातार जारी है. आज मतगणना के दौरान भी बंगाल अशांत दिख रहा है. लगातार हंगामे और बमबारी की घटनाएं सामने आ रही है. कूचबिहार में वोटों की गिनती के दौरान तृणमूल उम्मीदवार पर बैलेट पेपर में स्याही डालने का आरोप लगा है. मंगलवार की सुबह सबसे ज्यादा बवाल कूचबिहार के ब्लॉक 1 के महाराजा नृपेंद्र नारायण हाई स्कूल के बूथ संख्या 4/41 पर हुआ. हालात ऐसी बने कि मतगणना को बीच में ही बंद करना पड़ा.

जान बूझकर मतपत्र पर डाली गई स्याही

स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मतगणना के दौरान तृणमूल प्रत्याशी रिंकू रॉय राजभर अचानक मतगणना केंद्र में घुस गये. उस बूथ पर तृणमूल को कम वोट मिले थे. वोट बीजेपी के पक्ष में ज्यादा पड़े थे. उस नतीजे को देखकर उन्होंने जानबूझकर मतपत्र पर स्याही डाल दी. बीजेपी समर्थक द्विजेंद्र चंद्र दास ने कहा, जहां तक ​​गिनती हुई, तृणमूल को केवल तीन वोट मिले थे. बीजेपी को ज्यादा वोट मिले. तृणमूल प्रत्याशी और उनके पति मतगणना स्थल पर बैठे रहे. वोट कम पड़ता देख उनके पति ने उन्हें इशारा किया. यह देख तृणमूल प्रत्याशी कुर्सी से उठकर मतदान के लिए चले गये. उन्होंने मतपत्र में स्याही डाली और उसे उल्ट दिया.

Also Read: Bengal Panchayat Chunav Re-Poll:
पंचायत चुनाव हिंसा मामले की जांच के लिये भाजपा की 4 सदस्यीय कमेटी गठित

तृणमूल ने भाजपा के आरोपों से किया इंकार

हालांकि आरोपी उम्मीदवार ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि गिनती के दौरान स्याही की बोतल पास में रखी हुई थी. हंगामा के दौरान स्याही मतपत्रों पर गिर गई. तृणमूल प्रत्याशी रिंकू ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर स्याही नहीं फैलायी. बीजेपी को इस बूथ पर काफी वोट मिले. इसलिए मैंने दोबारा चुनाव की मांग की. सीलबंद मतपेटियां लाई गईं. इसमें कितने वोट पड़े, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं थी. इसलिए मैं विरोध करने गई थी.

Also Read: पंचायत चुनाव : कड़ी सुरक्षा में 339 केन्द्रों पर आज वोटों की गिनती जारी, कई सीटों पर तृणमूल आगे

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel