24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी कुछ इस तरह हुई शुरू, इस फिल्म के सेट पर खाई जीने मरने की कसमें

आज परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ऑफिशियली एक दूसरे के हमेशा के लिए हो जाएंगे. दोनों दिल्ली में दोस्तों और फैमिली के बीच सगाई करने वाले हैं. वेन्यू से लेकर गेस्ट तक सब पहुंच चुके हैं. हालांकि बहुत लोगों को पता नहीं होगा कि कैसे एक्ट्रेस और राजनेता की लवस्टोरी शुरू हुई. आईये जानते हैं...

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा की लव स्टोरी इन-दिनों चर्चा में है. कपल को आये दिन एक साथ स्पॉट किया जाता है. हालांकि जब भी परी या फिर राघव से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है, तो दोनों शर्मा जाते हैं और कुछ भी कहने से बचते हैं. हालांकि आज ये लवबर्ड्स अपने रिश्ते को पूरी दुनिया के सामने ऑफिशियल करने के लिए तैयार हैं. जी हां आज दिल्ली में परी और राघव फैमिली और फ्रेंड्स के बीच सगाई करने वाले हैं. हालांकि बहुत लोगों को मन में ये ख्याल आता होगा कि आखिरकार परिणीति और राघव पहली बार मिले कब, दोनों के काम अलग-अलग है, तो ये लवस्टोरी कैसे शुरू हुई, आईये आपको बताते हैं.

परिणीति और राघव की मोस्ट अवेटेड लव स्टोरी यहां से हुई शुरू

परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने यशराज फ़िल्म्स के लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि इससे पहले वो यशराज के लिए बतौर पीआर काम करती थीं. अभिनेत्री बनने से पहले एक्ट्रेस यूके में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर में बिजनेस, इकॉनिमिक्स और फ़ाइनांस का डिग्री कोर्स कर‌ रहीं थीं. इसी यूनिवर्सिटी में राघव चड्ढा भी पढ़ाई कर रहे थे. दोनों शुरुआत में एक दूसरे से मिले, फिर बात होते-होते दोनों की दोस्ती हो गई.

इस फिल्म के सेट पर दोनों ने खाई जीने मरने की कस्म

एबीपी की रिपोर्ट की मानें तो जब परी पिछले साल इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘चमकीला’ की शूटिंग कर रहीं थी, तभी राघव सेट पर उनसे मिलने पहुंचे थे. ये बात कहीं भी बाहर लीक करने के लिए मना की गई थी. दोनों ने शूटिंग के बीच क्वॉलिटी टाइम बिताया और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. हालांकि अभी तक न तो परिणीति ने न राघव चड्ढा ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली कूबुल किया है. हालांकि कपल को कई बार एक दूसरे के साथ डिनर और लंच डेट पर स्पॉट किया गया है. कपल को इसी महीने की शुरुआत में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 मैच देखते हुए देखा गया था.

Also Read: Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement Live: आज ऑफिशियली एक दूसरे के हो जाएंगे कपल, जानें इनसाइड डिटेल्स

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel