24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pathaan ने सिल्वर स्क्रीन पर मचाया धमाल, फैंस की भीड़ को देखते हुए बढ़ाए गए 300 शोज

शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर फैंस में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. थियेटर्स के बाहर लंबी लाइन दिख रही है. ऐसे में एग्जीबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पूरे भारत में फिल्म के 300 से ज्यादा शो बढ़ा दिए हैं.

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने इतिहास रच दिया है. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि थियेटर्स के बाहर की भीड़ चीख-चीखकर बता रही है. एक तरफ जहां कुछ फैंस किंग खान की पोस्टर पर दुध चढ़ा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फिल्म देखने के बाद दर्शक हॉल के अंदर ही टीशर्ट खोलकर कुर्सियों पर चढ़कर डांस करते दिख रहे हैं. पहले शो के मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए एग्जीबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पूरे भारत में फिल्म के 300 से ज्यादा शो बढ़ा दिए हैं.

फैंस की भीड़ को देखते हुए बढ़ाए 300 शोज

तरण आर्दश ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि, पठान फिल्म के पहले शो के लिए दर्शकों की ‘अभूतपूर्व’ प्रतिक्रिया के बाद प्रदर्शकों ने इस जासूसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रीन संख्या बढ़ाने का फैसला किया. दुनिया भर में 300 स्क्रीन जुड़ने के बाद अब इस फिल्म की कुल स्क्रीन संख्या 8000 से अधिक हो गई है. जिसके बाद सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ सबसे ज्यादा स्क्रीनों में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म बन गई. तरण आर्दश ने ट्वीट लिखा, ”फिल्म को भारत में 5,500 स्क्रीन और विदेशों में 2,500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.”


जानें क्या है फिल्म की कहानी

आदित्य चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड जासूसी थ्रिलर फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई है. इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम खलनायक के किरदार में हैं जो आतंकी समूह आउटफिट एक्स के साथ मिलकर भारत को कमजोर करने के लिए हमला करना चाहता है. फिल्म में शाहरुख खान इसी हमले को रोकते हैं. ‘पठान’ के साथ शाहरुख चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

Also Read: Pathaan Movie Review: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर मचाया धमाल, पढ़ें रिव्यू
कल तक के लिए बुक हैं सिनेमाहॉल

फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों मुताबिक, मंगलवार तक फिल्म ‘पठान’ के लिए सुबह 6 बजे और 7 बजे जैसे शो तक के लिए सभी शो बुक हो चुके हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में साथी जासूस टाइगर के रूप में सलमान खान भी गेस्ट रोल में हैं. अनुमान है कि फिल्म पहले दिन 45 से 50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. ये फिल्म सभी रिकॉर्ड को तोड़ देगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel