23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म के नाम एक और रिकॉर्ड, 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म पठान विभाजन के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी! यह फिल्म बांग्लादेश में 12 मई को रिलीज होने वाली है. बता दें कि पठान ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ से अधिक की कमाई की है.

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म्स की पठान (Pathaan) एक ऐतिहासिक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है. यह ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ से अधिक की कमाई करने के साथ हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब यह फिल्म विभाजन के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी! यह फिल्म बांग्लादेश में 12 मई को रिलीज होने वाली है.

बांग्लादेश में रिलीज होगी पठान

इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट नेल्सन डिसूजा ने बताया, “सिनेमा हमेशा राष्ट्रों, नस्लों और संस्कृतियों को एकीकृत करने वाली शक्ति रहा है. यह सीमाओं से परे है, लोगों को प्रेरित करता है और उन्हें एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हम बेहद रोमांचित हैं कि दुनिया भर में ऐतिहासिक बिजनेस करने वाले फिल्म पठान को अब बांग्लादेश में दर्शकों का मनोरंजन करने का मौका मिलेगा.”

1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी पठान

उन्होंने कहा, “पठान 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है और हम अधिकारियों के इस फैसले के लिए उनके आभारी हैं. हमने पिछले कुछ वर्षों में पाया है कि शाहरुख खान के बांग्लादेश में जबरदस्त फैंस हैं और वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की हमारी यह नवीनतम पेशकश, शाहरुख और हिंदी सिनेमा की बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है और यह पूरी चमक के साथ भारतीय संस्कृति और सिनेमा का प्रतिनिधित्व करती है.“ बता दें कि पठान वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है, जिसकी अब तक की पेशकश में एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर्स भी शामिल हैं.

Also Read: The kerala Story Public Review: सुदीप्तो सेन की फिल्म दिखाती है सच्चाई, यूजर्स बोले- लड़कियों को सीख लेने…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel