22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा में मच्छरों का प्रकोप! दोपहर में सोकर नींद पूरी करने पर विवश हैं लोग, शोकेस में लाखों की मशीन

शहर में इन दिनों मच्छरो का प्रकोप बढ़ गया हैं. जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया हैं. हर वक्त मच्छरों की भिनभिनाहट व डंक से लोग परेशान हैं. इसके बावजूद नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य जिम्मेदार विभाग लापरवाह बने हुए हैं. जिसके कारण दिन-प्रतिदिन मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं.

चतरा, मो. तसलीम. शहर में इन दिनों मच्छरो का प्रकोप बढ़ गया हैं. जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया हैं. हर वक्त मच्छरों की भिनभिनाहट व डंक से लोग परेशान हैं. इसके बावजूद नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य जिम्मेदार विभाग लापरवाह बने हुए हैं. जिसके कारण दिन-प्रतिदिन मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं. मच्छरों के कारण रात में लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही हैं. लोग सुबह में देर तक या दोपहर में सोकर नींद पूरी कर रहे हैं. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा हैं. लोग मच्छरो से बचने के लिए क्वाईल, अगरबत्ती, ऑलआउट समेत अन्य का सहारा ले रहे हैं.

Undefined
चतरा में मच्छरों का प्रकोप! दोपहर में सोकर नींद पूरी करने पर विवश हैं लोग, शोकेस में लाखों की मशीन 3

दिन में भी चैन नहीं रह पा रहे लोग

मच्छरों के प्रकोप के कारण रात की बात तो दूर दिन में भी चैन नहीं रह पा रहे हैं. नगर परिषद की फॉगिंग मशीन मच्छरों के प्रकोप से कुछ हद तक निजात शहरवासियों को दिला सकती हैं. लेकिन दुर्भाग्य हैं कि एक छोटी फॉगिंग मशीन खराब पड़ा हैं, तो दूसरी पांच पूर्व 40 लाख रूपये की लागत से खरीदी गयी फॉगिंग मशीन नगर परिषद की शोभा बढ़ा रही हैं. शहर के लोगों को मच्छर के प्रकोप से राहत दिलाने के लिए 40 लाख से खरीदी गयी फॉगिंग मशीन को 30 अक्टूबर 2022 को राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रवाना किया था.

मशीन का एक से दो बार ही उपयोग किया गया

लेकिन दुर्भाग्य की यह बात हैं कि इस मशीन का एक से दो बार ही उपयोग किया गया हैं. कभी कभार उपयोग भी किया गया तो वह अधिकारियों के कार्यालय परिसर में किया गया हैं. समाहरणालय, डीडीसी आवास समेत अन्य जगहो पर की गयी हैं. इस तरह जिस उद्देश्य से फॉगिंग मशीन खरीदी गयी थी, उसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल रही हैं.

Also Read: चतरा नक्सली मुठभेड़ में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों का डीजीपी ने बढ़ाया हौसला, किया सम्मानित

मच्छरों से फैलते हैं कई बीमारी

मच्छरों से कई तरह के बीमारी फैलते हैं. एनोफिलिज मच्छर से मलेरिया, क्लक्स मच्छर से फाईलेरिया, एडिस मच्छर से डेंगू व सैंड फ्लाई मच्छर से कालाजार नामक बीमारी फैलती हैं. शहर के कई लोग डेंगू बीमार का शिकार हो चुके हैं.

नियमित नहीं होती हैं साफ-सफाई

नगर परिषद क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होती हैं. जिसके कारण नालिया बजबजाती रहती हैं. कभी कभार ही नाली की साफ-सफाई की जाती हैं. अधिकतर नालियों में स्लैब की भी व्यवस्था नहीं हैं. गंदगी के कारण लोगों का खून मच्छर चूस रहे हैं.

लोगों ने कहा

अमित कुमार, मो. सोहेल, मो. इरफान, भोला कुमार ने कहा कि शहर में इन दिनो मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया हैं. शाम को घर के बाहर बैठना मुश्किल हो रहा हैं. मुहल्ले में नियमित साफ-सफाई नहीं होने व फॉगिंग नहीं होने से मच्छरो का प्रकोप बढ़ा हैं. कहा कि कई बार जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों को नियमित फॉगिंग का उपयोग की मांग की गयी, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. शहरवासियों ने उपायुक्त अबु इमरान से नियमित साफ-सफाई व फॉगिंग मशीन का उपयोग कराने की मांग की हैं. साथ ही गरीबों के बीच मच्छरदानी का वितरण की मांग की.

नप अध्यक्ष ने कहा- फॉगिंग मशीन का नियमित उपयोग किया जायेगा

नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी ने कहा कि फॉगिंग मशीन का नियमित उपयोग किया जायेगा. साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा हैं, ताकि क्षेत्र स्वच्छ व सुंदर बन सके और लोगो को मच्छरो से राहत मिले.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel