24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें PHOTOS

बिसरा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर बिसरा पब्लिक एक्शन कमेटी के बैनर तले सोमवार को बिसरा रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया गया है. दलगत राजनीति से उपर उठकर स्थानीय लोगों की ओर से यह आंदोलन किया जा रहा है.

Undefined
झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें photos 11

झारखंड-बिहार की सीमा पर अवस्थित बिसरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने एक साथ आकर रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया. सुबह 6 बजे से इस अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की गयी है. जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर प्रभावित हो गया. आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों के दोबारा से बिसरा रेलवे स्टेशन में ठहराव की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है.

Undefined
झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें photos 12

इस आंदोलन में बिसरा के सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं. पूर्व विधायक जार्ज तिर्की, पूर्व विधायक हालु मुंडारी, बीजद के प्रदीप राउतराय, बिसरा सरपंच सूरज नायक, वामपंथी नेता सुरेंद्र दास शामिल हैं.

Undefined
झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें photos 13

आंदोलन के तहत सैकड़ों लोगों ने ट्रैक पर डेरा डाल लिया. केवल बिसरा रेलवे स्टेशन ही नहीं बिसरा शहर में भी अपनी मांगों को लेकर लोगों ने बंद का पालन किया. दुकान-बाजार बंद रखकर लोगों ने अपनी मांगों का झंडा बुलंद किया है.

Undefined
झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें photos 14

कमेटी ने रेल रोको की घोषणा पहले ही कर दी थी. बिसरा रेलवे स्टेशन में ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय स्तर पर ज्ञापन रेल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के अलावा एक प्रतिनिधिमंडल ने चक्रधरपुर डीआरएम से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराया था. इसके लिए समयसीमा भी दी गयी थी, लेकिन इसके बावजूद कोई प्रगति नहीं हुई.

Undefined
झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें photos 15

अंत में 30 अक्तूबर से रेलरोको करने की घोषणा की गयी. अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार कमेटी ने सोमवार को बंद का पालन किया.

Undefined
झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें photos 16

आंदोलन की सूचना पाकर चक्रधरपुर मंडल कार्यालय से एसीएम वीनित कुमार बिसरा पहुंचे. वहां कमेटी के पदाधिकारियों के साथ उनकी बातचीत हुई. जिसमें रेलवे ने छह सप्ताह का समय मांगा है ताकि वह मांगों पर विचार कर फैसला कर सके. वहीं अंतिम सूचना मिलने तक कमेटी ने न्यूनतम दो एक्सप्रेस ट्रेनों को मंगलवार से बिसरा रेलवे स्टेशन में ठहराव देने की मांग की है. खबर लिखे जाने तक बातचीत चल रही है.

Undefined
झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें photos 17

इस आंदोलन में शहर के सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया. बंद के समर्थन में बच्चे, बुजुर्ग युवा सभी आगे आए. महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं.

Undefined
झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें photos 18

बता दें कोरोनाकाल से पहले बिसरा में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था, लेकिन कोरोना के दौरान इस पर रोक लगा दी गयी थी. कोरानाकाल बीतने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मांग करने के बावजूद ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया.

Undefined
झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें photos 19

इन ट्रेनों का ठहराव चाहते हैं बिसरावासी

  • ट्रेन नंबर 18005/06 समलेश्वरी एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर 18477/78 उत्कल एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर 12871/72 इस्पात एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर 18109/10 इतवारी एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर 18111/12 टाटा वाईपीआर वीकली एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर 12889/90 टाटा बेंगलुरु वीकली एक्सप्रेस

Also Read: VIDEO: कुड़मियों का रेल रोको आंदोलन खत्म, 25 को रांची में होगी बैठक
Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel