22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra: गंगाजल न मिलने पर लोगों का अजब-गजब विरोध, नगर निगम की छत से उड़ाईं लाखों रुपए के बिल की प्रतियां

आगरा में नगर निगम की छतों से अचानक से कागज उड़ने लगे. दयालबाग क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बिना गंगाजल घर में पहुंचे जलकल विभाग द्वारा लाखों रुपए की बिल भेजने पर गुस्साए लोगों ने नगर निगम की छत से लाखों रुपए के बिल की छाया प्रति फेंकना शुरू कर दिया.

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में नगर निगम की छतों से अचानक से कागज उड़ने लगे. लोगों को कुछ समझ में ही नहीं आया कि माजरा क्या है. जानकारी करने पर पता चला कि दयालबाग क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बिना गंगाजल घर में पहुंचे जलकल विभाग द्वारा लाखों रुपए की बिल भेजने और बिल जमा न करने पर कुर्की की चेतावनी देने पर गुस्साए लोगों ने नगर निगम की छत से लाखों रुपए के बिल की छाया प्रति फेंकना शुरू कर दिया था. नगर निगम के अधिकारियों को जब पता चला तो उन लोगों को रोका गया.

बिल जमा ना करने पर कुर्की और कार्रवाई की चेतावनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार दयालबाग में करीब 34 कॉलोनी ऐसी हैं जिनमें अभी तक गंगाजल नहीं पहुंचा है. क्षेत्रीय नेता सौरभ चौधरी और क्षेत्रीय लोग इसको लेकर कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं. लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं दूसरी तरफ इन लोगों को लाखों रुपए के बिल भेज दिए गए हैं. बिल जमा ना करने पर इनको कुर्की और कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है. जिसकी वजह से कई लोग भयभीत हैं. कई बार इस बारे में क्षेत्रीय लोगों द्वारा अधिकारियों से बात की गई लेकिन उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ.

नेता सौरभ बोलें- गंगाजल मिल ही नहीं रहा तो बिल किस बात

क्षेत्रीय नेता सौरभ चौधरी ने बताया कि पहले तो इन कॉलोनियों को गंगाजल की आपूर्ति ही नहीं दी जा रही. वहीं दूसरी तरफ जलकल विभाग द्वारा सभी को पानी के लाखों रुपए के बिल दिए जा रहे हैं. ऐसे में जब हमें गंगाजल मिल ही नहीं रहा तो यह बिल किस बात के हैं. वहीं लोगों को डराया धमकाया जा रहा है कि अगर आपने बिल नहीं दिए तो आप के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्रीय लोग इस बात का विरोध करने के लिए नगर निगम पहुंचे हैं और इसीलिए हम लोगों ने नगर निगम की छत से लाखों रुपए के बिल की छाया प्रतियां हवा में उड़ाई हैं ताकि प्रशासन के कान पर जुड़ेंगे और वह हमारी समस्या का समाधान करे. वहीं उन्होंने कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम इस बार नगर निगम चुनाव का बहिष्कार कर देंगे. इस दौरान अंकित यादव, अमन चौधरी, ललित यादव, अभिषेक फौजदार, प्रशांत सिंह, अमन सिंह, शेखर जादौन, मानव पौनिया, संभव गौतम, अतुल चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे.

Also Read: आगरा में जय श्री राम सेवा समिति कराएगी नौ दिवसीय श्री राम कथा, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री होंगे शामिल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel