25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के बासुदेवपुर में कचरा डंपिंग का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस व रैमकीकर्मियों ने दौड़ा कर पीटा

ग्रामीणों का कहना था कि यहां घनी आबादी है. कचरा गिराने से महामारी फैलेगी. ऐसे में किसी भी कीमत पर कचरा नहीं गिराने देंगे. निगम के अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया.

लोयाबाद एकड़ा आदर्श नगर के पास वासुदेवपुर में शुक्रवार को कचरा डंपिंग का विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज हुआ. इसमें दो महिला और एक बच्चा चोटिल हो गये. एक महिला बेहोश हो गयी. घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे कई वाहनों के साथ पहुंचे रेमकी एजेंसी के कर्मी और निगमकर्मी वासुदेवपुर में कचरा गिराने लगे. इसकी जानकारी होने पर लोग विरोध करने लगे. कचरा गिराने के सवाल पर कर्मियों और ग्रामीणों में नोकझोंक होने लगी. इसी दौरान सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, कंचन भदौरिया, सिटी मैनेजर शब्बीर आलम, फूड इंस्पेक्टर अनिल सिंह और निगम कर्मियों के साथ पुलिस की टीम वहां पहुंच गयी.

ग्रामीणों का कहना था कि यहां घनी आबादी है. कचरा गिराने से महामारी फैलेगी. ऐसे में किसी भी कीमत पर कचरा नहीं गिराने देंगे. निगम के अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों के अड़े रहने पर पुलिस उन्हें जबरन रास्ते से हटाने लगी. इस पर हंगामा होने लगा. पुलिस ने नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में रेमकी कंपनी के सुरक्षाकर्मी भी पीछे नहीं रहे. बताया जाता है कि लोगों को दौड़ा-दाैड़ा कर पीटा गया. पुलिस ने महिलाओं को घसीट-घसीट कर रास्ते से हटाया.

पिटाई से लीलू देवी बेहोश हो गयी. बच्चे रोने लगे. इस दौरान भगदड़ और अफरातफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज में बच्चे और महिलाएं घायल हो गये. लाठीचार्ज की जानकारी मिलने पर जायजा लेने पहुंचे नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि सरकारी काम में बाधक बननेवालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. इस बीच, ग्रामीण रूपा देवी ने आउटसोर्सिंग कंपनी रेमकी के कर्मियों के खिलाफ लोयाबाद थाने में लिखित शिकायत की है. लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि निगम ने भी मौखिक रूप से ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत की गयी.

Also Read: धनबाद में 15 दिनों से घरों में डंप है कचरा, दुर्गंध से लोग परेशान

निगम ने नहीं की लिखित शिकायत

घटना में घायल ग्रामीण व अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ की बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रूपा देवी ने लोयाबाद पुलिस से आउटसोर्स कंपनी रेमकी कंपनी के आनंद पटनायक, अनूप पानी, अभिषेक व महताब के खिलाफ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने, मारपीट, गाली-गलौज और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने की लिखित शिकायत की है. अपनी शिकायत में कहा है कि रेमकी कंपनी एकड़ा आदर्श नगर के समीप कचरा गिरा रही थी. इससे काफी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा था. इसका विरोध करने पर कंपनी के लोग और उनके गुर्गों ने लीलू देवी, रूपा देवी, सागर कुमार बाउरी सहित दर्जनों महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गालियां दीं.

सीडब्ल्यूसी ने बच्चों पर हमला की निंदा की

इस बीच, सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने पत्रकारों के पूछे जाने पर कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. बच्चों पर लाठी चलाने की घटना निंदनीय है. लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने कहा कि घटना में एक पक्ष की महिला ने लिखित शिकायत की है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

लाठीचार्ज में लीलू देवी, रूपा देवी व 14 वर्षीय सागर कुमार बाउरी आंशिक रूप से घायल हो गये. घायल होने के बावजूद महिलाएं नहीं मानीं. करीब दो घंटे बाद निगम ने कचरा डंपिंग का स्थान बदल दिया. वहां से करीब 500 मीटर दूर काली मंदिर स्थान के रास्ते में ओबी डंप के ढेर पर कचरा डंप किया जाने लगा. करीब 12 ट्रकों में भरा कचरा डंप किया गया.

सरकारी काम में बाधक बननेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. किसी पर लाठीचार्ज नहीं किया गया है. यहां ग्रामीणों का विरोध भी नहीं हुआ है.

-सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel