28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Suresh Raina: सुरेश रैना की वो धमाकेदार पारी जो पीएम मोदी को आज भी है याद, अपने पत्र में उस मैच का किया है जिक्र

Pm modi letter, Surest raina, Suresh raina best innings world cup 2011: हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इस पत्र में पीएम मोदी ने उस मैच का जिक्र किया है जिसे उन्होंने लाइव देखा था.

Pm modi letter, Surest raina, Suresh raina best innings world cup 2011: हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इस पत्र में पीएम मोदी ने उस मैच का जिक्र किया है जिसे उन्होंने लाइव देखा था. उस मैच में सुरेश रैना के कमाल का पीएम मोदी ने जिक्र कर कहा कि वो सौभाग्यशाली हैं जो उस दिन स्टेडियम में मौजूद थे.

पीएम मोदी ने जिस मैच का जिक्र किया वो है विश्व कप 2011 के क्वाटर फाइनल का. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया ये मुकाबला सांस रोक देने वाला था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान रिकी पोंटिंग के शतक की मदद से 260 रन बनाए. इसके जवाब में भारत की ओर तेंदुलकर और गंभीर की शुरुआती जोड़ी ने शानदार पारी खेली. दोनों ने अर्धशतक जड़े. मगर, अचानक से मैच का पासा पलटा.

38वें ओवर में धौनी आउट हो गए तब स्कोर था पांच विकेट पर 187 रन. मतलब अभी लंबा रास्ता तय करना था और मैदान में अड़े थे युवराज सिंह. रैना ने मैदान में जब कदम रखा तो हर तरफ सन्नाटा छाया हुआ था. अगली कुछ गेंदों में सन्नाटा रहा. ब्रेट ली ने 40वें ओवर की पहली गेंद शॉर्ट डाली. रैना ने मिडविकेट पर चौका जड़ा और यहां से खेला शुरू हो गया.

रैना-युवी ने जमकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर ली. सिंगल के साथ साथ बाउंड्री भी निकाली. युवी को जो साथ चाहिए था वो रैना ने दिया. बैटिंग पावरप्ले आया तो रैना ने ब्रेट ली को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मारा. उस वक्त पूरा देश ताली बजा रहा था. स्टेडियम में मौजूद तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्कुरा रहे थे.

Also Read: धौनी के बाद पीएम मोदी ने सुरेश रैना को लिखा भावुक पत्र, कहा- 2011 विश्व कप में आपके योगदान को कभी नहीं भूलेगा देश

देखते ही देखते भारत ने 47.4 ओवर में 261 रन का टारगेट चेज कर लिया.. रैना ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए. युवराज के साथ 61 गेंदों में 74 रन की पार्टनरशिप की. भले ही रैना की ये पारी बेहद छोटी थी लेकिन उनकी बेस्ट पारियों में से एक है. शायद इसी कारण पीएम मोदी ने अपने पत्र में पीएम मोदी ने उस मैच को याद किया.

पीएम मोदी का पत्र का रैना ने यूं दिया जवाब

सुरेश रैना ने पीएम मोदी का पत्र अपने टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, ”जब हम खेलते हैं, हम अपना खून-पसीना देश के नाम कर देते हैं। इससे बेहतर प्रशंसा कुछ नहीं हो सकती, जब आपको लोगों से प्यार मिलता है और देश के पीएम का स्नेह हासिल होता है। नरेंद्र मोदी जी आपकी प्रशंसा भरे शब्दों और शुभकानाओं के लिए धन्यवाद। मैं कृतज्ञता से इसे स्वीकार करता हूं.

https://twitter.com/ImRaina/status/1296651450974498817
एक नजर में रैना का सफर

बता दें कि मध्यक्रम के बल्लेबाज और ऑलराउंडर सुरेश रैना टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे थे. उन्होंने 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए वनडे मैच के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट मैचों में 26.48 के औसत से 768 रन रन बनाए जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. रैना ने 226 वनडे मैच में 35.31 के औसत से 5615 रन बनाए हैं और इस प्रारूप में उनके नाम पांच शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं. रैना ने 78 टी-20 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद तथा 29.16 के औसत से 1605 रन बनाए हैं. सुरेश रैना अभी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel