लाइव अपडेट
मुस्लिम बहनों के साथ दीदी ने किया अन्याय- पीएम
नदिया के कृष्णानगर की एक रैली में कहा कि जिन मुस्लिम बहनों, बेटियों ने दीदी को इतना प्यार दिया, उनके साथ तो दीदी ने बहुत ही बुरा किया.भाजपा सरकार ने तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्त करने के लिए सख्त कानून बनाया. लेकिन दीदी मुस्लिम बहनों के ही विरोध में खड़ी हो गईं. इस बार सभी लोग दीदी की पार्टी को सबक सिखाएगी.
ये 2021 का बंगाल है- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि ये 2021 का बंगाल है और यहां पर किसी को लोकतंत्र से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. पीएम ने कहा दीदी की हिंसक राजनीतिक की दाल नहीं गल रही हैं. इसलिए बौखला गई हैं
आशोल पोरिबोरतोन का महायज्ञ शुरु- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों के लंबे इंतजार के बाद बंगाल में आशोल पोरिबोरतोन का महायज्ञ शुरु हुआ है. ये महायज्ञ तुष्टिकरण करने वालों, टोलाबाजी करने वालों, बंगाल की महान जनता का तिरस्कार करने वालों को सबक सिखाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन के कामकाज को अब बंगाल में तोलाबाज नहीं चला पाएंगे.
नदिया में पीएम ने कहा
पीएम मोदी ने कह कि बंगाल की जनता ने बीजेपी को यहां पर हमेशा से आशीर्वाद दिया. इस बार भी यहां की जनता हमें सपोर्ट करेंगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां पर भीड़ देखकर चिंता सता रही है. आप लोग कहीं यहां पर गिर न जाएं. पीएम आगे कहा कि आप सभी बचकर रहें और बंगाल को भी बचाएं.

पीएम की रैली
पीएम मोदी की रैली नदिया के कृष्णानगर में शुरू हो गई है. पीएम मोदी इससे पहले सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया है.
ममता ने दिया नोटिस का जवाब
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि मैंने किसी भी तरह के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन नहीं की है. ममता ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने सेंट्रल फोर्स के जवान को नहीं उकसाया है.
ममता ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा
शीतलकूची मामले में ममता बनर्जी ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा है. ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के बनगांव की एक रैली में कहा कि अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की पुलिस ने हमारे पांच भाईयों को मार डाला है.
सुदीप जैन ने मांगी रिपोर्ट
शीतलकूची में हिंसा के बाद उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने सीओ आरिफ अफताब से रिपोर्ट तलब की है. रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव आयोग बयान जारी कर सकती है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता दीदी कह रही हैं कि सेंट्रल फोर्स को घेर लो. बताइए, जो सुरक्षाबल आतंकियों और नक्सलियों से नहीं डरता है. वो सुरक्षाबल टीएमसी के गुंडों से क्या डरेंगे. उन्होंने आगे कहा कि दीदी सुरक्षाबलों का अपमान कर रही है.
