22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी ने लोहरदगा, बरहरवा और गोड्डा में की FM रेडियो की शुरुआत, अब लोग ले सकेंगे इसका आनंद

बरहरवा, गोड्डा और लोहरदगा में प्रसार भारती आकाशवाणी एफएम ट्रांसमीटर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन किया गया.

बरहरवा, गोड्डा और लोहरदगा में प्रसार भारती आकाशवाणी एफएम ट्रांसमीटर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन किया गया. इस मौके पर ट्रांसमीटर सेंटर में राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, डीसी डॉ. बाघमारे प्रसाद कृष्ण, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकार अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि रेडियो हमेशा से लोगों के सूचना का एक बेहतर माध्यम रहा है.

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा- गर्व की बात है

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि मैं बचपन में रेडियो बराबर लेकर घूमता रहता था और आज भी रेडियो का महत्त्व कम नहीं हुआ है. हमारे विधानसभा क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एफ एम ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया जाना निश्चित रूप से गर्व की बात है. और इसका लाभ हमारे सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा. लोग सूचनाएं सुनेंगे मौसम की जानकारी लेंगे सरकारी योजनाओं की जानकारी उन्हें मिलेगी. लोग विकास के पथ पर अग्रसर होंगे.

Undefined
Pm मोदी ने लोहरदगा, बरहरवा और गोड्डा में की fm रेडियो की शुरुआत, अब लोग ले सकेंगे इसका आनंद 3

इस मौके पर लोहरदगा डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि एफएम ट्रांसमीटर का शुभारंभ होना निश्चित रूप से विकास की गति को बढ़ाने वाला साबित होगा. आने वाले समय में इसका सार्थक परिणाम सामने आएगा. मौके पर पद्मश्री मधु मनसूख मंसूरी सहित क्षेत्र के कलाकार एवं गणमान्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग लोहरदगा ट्रांसमीटर सेंटर समारोह स्थल में पहुंचे थे.

Also Read: झारखंड के लोगों को आज मिलेगी Air Ambulance की सौगात, थोड़ी देर में CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन पीएम मोदी ने क्या कहा

बता दें कि पीएम मोदी ने देशभर में एफएम रेडियो को बढ़ावा देने के लिए 91 ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया है. इन ट्रांसमीट को 18 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 84 जिलों में स्थापित किया गया है. ये ट्रांसमीट सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो संपर्क को बढ़ावा देगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आकाशवाणी की एफएम सेवा का विस्तार ‘अखिल भारतीय एफएम’ बनने की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि यह शुरुआत देश के 85 जिलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel