24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा एक्सप्रेस-वे: त्रिशूल एयरबेस पर PM मोदी का स्वागत करेंगे CM योगी, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर यानी आज गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने शाहजहांपुर पहुंच रहे हैं. इस बीच सीएम योगी बरेली के त्रिशूल एयरबेस पर PM मोदी का स्वागत करेंगे.

Bareilly News: पीएम नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर यानी आज गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने शाहजहांपुर पहुंच रहे हैं. इस बीच पीएम त्रिशूल एयरबेस पर पांच मिनट का चेंजओवर है. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम का स्वागत करेंगे. इस दौरान राज्यपाल आनंदी पटेल भी मौजूद रहेंगी. सीएम और राज्यपाल का प्रोग्राम देर रात बरेली प्रशासन को मिल गया है. सीएम और राज्यपाल पीएम के साथ एमआई-17 हेलीकॉप्टर से शाहजहांपुर जाएंगे.

पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी गंगा एक्सप्रेस-वे और जलालाबाद हवाई पट्टी का शिलान्यास करने आ रहे हैं. इसके साथ ही शाहजहांपुर के रोजा रेलवे मैदान पर आयोजित रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी और सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है. शाहजहांपुर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम के साथ सीएम और राज्यपाल हेलीकाप्टर से त्रिशूल एयरबेस आएंगे.

सीएम योगी जाएंगे प्रयागराज

पीएम मोदी के दिल्ली रवाना होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ तीन बजे हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे. मगर, राज्यपाल त्रिशूल एयरबेस के वीआईपी लाउंज में लांच करेंगी. इसके बाद राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी.

Also Read: Shahjahanpur News: पीएम मोदी आज गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास, जलालाबाद में एयरस्ट्रिप का होगा निर्माण
सीएम योगी का  मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

सीएम योगी और राज्यपाल अपने राजकीय वायुयान से सुबह 10.50 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से बरेली रवाना होंगे. इनका सुबह 11:30 बजे त्रिशूल पर आगमन होगा. दोपहर 12:10 बजे पीएम मोदी का सीएम योगी, त्रिशूल पर स्वागत करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:15 बजे एमआई-17 से शाहजहांपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:15 बजे एमआई-17 से बरेली के लिए प्रस्थान और दोपहर 2:50 बजे त्रिशूल पर आगमन होगा. दोपहर 2:55 बजे त्रिशूल पर प्रधानमंत्री मोदी की विदाई होगी. इसके बाद सीएम तीन बजे राजकीय वायुयान से प्रयागराज को रवाना होंगे.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel