22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘आधी आबादी’ पर BJP की नजर, पीएम मोदी प्रयागराज में स्वयं सहायता समूह के सेविकाओं से करेंगे मुलाकात!

pm modi in up: नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को अपने प्रस्तावित कार्यक्रम प्रयागराज के परेड ग्राउंड में हिस्सा लेने के साथ ही त्रिवेणी संगम भी पहुंच सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 दिसंबर को त्रिवेणी संगम प्रयागराज आ सकते हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

जानकारों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परेड ग्रांउड में एक कार्यक्रम में पहुंचेंगे. पीएम यहां कई योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात भी करेंगे. इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि समाज के लिए बेहतरीन काम करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से पीएम मुलाकात कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर की महिलाएं शामिल होंगी.

त्रिवेणी संगम भी पहुंच सकते हैं पीएम मोदी– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को अपने प्रस्तावित कार्यक्रम प्रयागराज के परेड ग्राउंड में हिस्सा लेने के साथ ही त्रिवेणी संगम भी पहुंच सकते हैं. माना जा रहा है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले को भव्य और दिव्य बनाया जाएगा. इसके लिए शेषमणि पाण्डेय (IAS-2012) को विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग से मेलाधिकारी माघ मेला प्रयागराज बनाया गया है. हालांकि इस संबंध में जिला प्रशासन ने साफ तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा है.

बताया जा रहा है कि स्वयं सहायता समूह के जरिए बीजेपी की नजर यूपी में महिला वोटरों पर है. पिछले दिनों प्रियंका गांंधी ने एसेंबली इलेक्शन में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का ऐलान करके राजनीतिक दलों की टेंशन बढ़ा दी है, जिसके बाद सभी दल नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गई है.

Also Read: पीएम मोदी ने जिस शॉल को पहनकर कृषि कानून वापस लिया वो 6 महीने में बनी, 1.25 लाख से ज्यादा है कीमत

रिपोर्ट : एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel