25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बंदूक के दम पर कोई नहीं दबा पाएगा आपकी आवाज’- चुनाव की घोषणा से पहले हुगली में बोले पीएम, पढ़िए भाषण की 10 बड़ी बातें

Pm Modi Hooghly news | Modi address in Hooghly Assam | Know details about Narendra Modi attacked Mamata's government in Hooghly speech while addressing West Bengal पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हुगली में पीएम नरेंद्र. वहीं पीएम ने कहा कि इसबार आमरा आसोल पोरिबर्तन चाहिए. आइए जानते हां पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें

pm modi speech news: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हुगली में पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम ने इस दौरान कट मनी से लेकर तौलाबाज का भी जिक्र किया. वहीं पीएम ने कहा कि इसबार आमरा आसोल पोरिबर्तन चाहिए. आइए जानते हां पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें.

1. प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां सरकार में तोलाबाज सक्रिय है. पीएम ने कहा कि टीएमसी के नेताओं की शान शौकत लगातार बढ़ती जा रही है. इस दौरान उन्होंने पीएम किसान और आयुष्मान योजना का भी जिक्र किया.

2. पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर तुष्टिकरण को बल दिया जा रहा है. पीएम ने इस दौरान दुर्गापूजा और विसर्जन का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल के लोग इन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

3. पीएम मोदी ने इस दौरान बंगाल की बेटी का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा, ‘टीएमसी सरकार, गरीबों के घर तक पानी पहुंचाने के लिए कितनी गंभीर है, इसका एक और उदाहरण आपको देता हूं. हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 1700 करोड़ रु से ज्यादा, टीएमसी सरकार को दिए. लेकिन इसमें से सिर्फ 609 करोड़ रु ही यहां की सरकार ने खर्च किया है.

4. हुगली की रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज इस वीर धरा से प. बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. पिछली बार मैं आपको गैस कनेक्टिविटी का, इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था. आज रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण काम शुरु होने जा रहे हैं.

5. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का ये उत्साह, ये उमंग, ये ऊर्जा कोलकाता से लेकर दिल्ली तक बहुत बड़ा संदेश दे रहा है. अब पश्चिम बंगाल परिवर्तन का मन बना चुका है.

6. पीएम ने कहा कि बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है, जबतक शासन-प्रशासन गुंडों को आश्रय देगा. बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक कानून का राज प. बंगाल में स्थापित नहीं होता. ये तब तक संभव नहीं है, जबतक पश्चिम बंगाल के सामान्य जन की सुनवाई करने वाली सरकार यहां नहीं बनती.

7. पीएम मोदी ने कहा कि आज के पश्चिम बंगाल में किराए पर बिल्डिंग भी लेनी हो तो उसमें भी कट लगता है. ये ऐसे बदमाशी कर रहे हैं कि दोनों तरफ से कट लेते हैं. बिना सिंडिकेट की इजाजत के किराए पर बिल्डिंग भी नहीं ले सकते.

8. जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है, तबसे जूट किसानों की चिंता की गई है. अब तो गेहूं की पैकेंजिंग में जूट के बोरों को कंपल्सरी किया गया है. चीनी की पैकिंग के लिए भी बड़ी मात्रा में जूट का उपयोग अब हो रहा है.

9.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हुगली जिला तो भारत में उद्योगों का एक प्रकार से हब था. हुगली के दोनों किनारों पर जूट इंडस्ट्री थी, आयरन और स्टील, मशीनों के बड़े-बड़े कारखाने थे. बड़े पैमाने पर यहां से निर्यात होता था. लेकिन अब आज हुगली की क्या स्थिति है, ये आप भली-भांति जानते हैं.

10. पीएम ने कहा कि बंगाल के लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा इसी मानसिकता के कारण नहीं मिल पाया है. उनके हक को यहां की सरकार में बैठे हुए लोगों ने छीन लिया है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : अभिषेक बनर्जी के गढ़ से AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी करेंगे चुनावी शंखनाद, इलेक्शन फाइट से पहले TMC की बढ़ी टेंशन

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel