23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Banas Dairy Sankul: पीएम मोदी ने किसानों-गोपालकों से कहा- कुछ लोगों के लिए गाय गुनाह, हमारे लिए ‘मां’

PM Narendra Modi ने कहा कि आज वाराणसी को और सुंदर बनाने के लिए यूपी के गोपालकों को विशेष बधाई. उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब हमारे गांव-घर में पशुओं के होने को ही सम्पन्नता की निशानी कहा जाता था.

PM Narendra Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 2100 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने रिमोर्ट से इन परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके पहले एक फिल्म के माध्यम से सभी योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत साढ़े आठ लाख रुपए का दूध उत्पादित करता है. यह राशि देश में गेहूं और चावल के उत्पादन से कहीं ज्यादा उत्पादित होने वाली रकम है. इसी कड़ी में आज यहां बनास संकुल का शिलान्यास किया गया है. बनारस डेयरी संकुल से जुड़े लाखों किसानों के खातों में करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए गए हैं दूध डेयरी को चलाने के लिए. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा कदम है, जिसका असर पूरे देश में पड़ेगा. डेयरी सेक्टर से जुड़े इन प्रयासो के अलावा आज यूपी के लाखों लोगों को कानूनी दस्तावेज भी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि आज वाराणसी को और सुंदर बनाने के लिए यूपी के गोपालकों को विशेष बधाई. उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब हमारे गांव-घर में पशुओं के होने को ही सम्पन्नता की निशानी कहा जाता था.

पीएम ने कहा, ‘आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती है. उनकी स्मृति में देश किसान दिवस मना रहा है. हमारे यहां गाय की बात करना गोबर की बात करना कुछ लोगों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं जैसे कोई गुनाह कर दिया हो. गाय कुछ लोगों केलिए गुनाह हो सकती है हमारे लिए माता है.’

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्रम भेंट किया. शंकर भाई चौधरी ने भगवान शिव की मूर्ति अर्पित की. बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी द्वारा पीएम मोदी का पशुपालक बहनों द्वारा बनाई गई काछी कोटि और पगड़ी, शाल से अभिवादन किया. इसके बाद चेयरमैन शंकर चौधरी ने भगवान शिव की दिव्य प्रतिमा अर्पित की पीएम मोदी को.

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गौमाता की प्रतिमा और शाल अर्पित कर शंकर भाई चौधरी ने उनका भी अभिवादन किया. पूर्वांचल दूधक्रांति की ओर के बैनर तले बोलते हुए बनास काशी संकुल के चेयरमैन शंकर चौधरी ने लाखों पशुपालकों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित मंच पर उपस्थित सभी मंत्रीगणों का स्वागत किया.

इससे पूर्व बनास काशी संकुल के लोकार्पण के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का सभी काशीवासियों की ओर से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में 13 दिसंबर को पीएम मोदी ने काशी को बाबा विश्वनाथ धाम के रूप में अदभुत चमत्कार दिया है. इसकी हजारों वर्षों से काशी को आवश्यकता थी लेकिन कोई विजन न होने की वजह से काशी को यह प्राप्त नहीं हो पा रहा था.

मगर आज काशी विश्वनाथ धाम अमूल्य निधि के रूप में काशीवासियों के पास है. इसे पूरी देश दुनिया निहार रही है. पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के बाद श्रमिकों का सम्मान किया था और आज कुछ और नया होने जा रहा है. एक नई डेयरी का शिलान्यास होने जा रहा है. बनास डेयरी ने किसानों को जो कि दूध लेकर के जो मुनाफ़ा कमाया था उसका बोनस वापस किसानों को पीएम मोदी द्वारा कुछ ही देर में मिलने जा रहा है.

इसके साथ ही काशी को 2100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार भी विकास के रूप में प्राप्त हो रहा है. यूपी के 20 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में उनके घर व जमीन का मालिकाना अधिकार भी प्रधानमंत्री कुछ ही देर में देने जा रहे हैं.

Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी का 23 दिसंबर को काशी आगमन, बनास डेयरी का देंगे तोहफा, इतने हजार लोगों को रोजगार तय

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel