23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी को पसंद आई अनुपम खेर की बुक, लेटर लिखकर की तारीफ, अब एक्टर ने कही ये बात

PM Narendra Modi letter to Anupam Kher : बॉलीवुड एक्टर अनपुम खेर (Anupam Kher) ने लॉकडाउन के दौरान एक किताब योर बेस्ट डे इज टूडे (Your Best Day Is Today) लिखी थी. इस किताब की तारीफ हर किसी ने की थी. अब पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी उनकी किताब की प्रशंसा की है और उनके एक लेटर भेजा है. एक्टर ने पीएम की चिट्ठी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

PM Narendra Modi letter to Anupam Kher : बॉलीवुड एक्टर अनपुम खेर (Anupam Kher) ने लॉकडाउन के दौरान एक किताब योर बेस्ट डे इज टूडे (Your Best Day Is Today) लिखी थी. इस किताब की तारीफ हर किसी ने की थी. अब पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी उनकी किताब की प्रशंसा की है और उनके एक लेटर भेजा है. एक्टर ने पीएम की चिट्ठी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर ये चिट्ठी फैंस के साथ शेयर की है. इसमें पीएम मोदी ने लिखा है, ‘किताब की शुरुआत में हीं आपने बताया है कि दिया गया टाइटल असल में आपकी मां की वो सीख है जो आपको बचपन से मिली है. आपकी मां दुलारी की सकारात्मकता ही है जो आज भी आप सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं. मुझे लगता है कि उसी ताकत की वजह से आप और आपका पूरा परिवार मुश्किल घड़ी में टूटा नहीं और मजबूती से खड़ा रहा.’

पीएम मोदी आगे लिखते है, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि भारत और हर भारतीय का इस धरती पर योगदान बहुत अहम साबित होने वाला है. यही से मैं कहता हूं कि आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत होती है.’ आपकी ये किताब सभी मुश्किल समय में एकजुट और मजबूत रहने का संदेश देती है.

Also Read: युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा हैं काफी स्टाइलिश, इन 7 तसवीरों को देखकर हो जाएगा यकीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी पाकर अनुपम खेर बेहद खुश है. उन्होंने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है. वो लिखते है, आपकी इस चिट्ठी के लिए दिल से शुक्रिया. मैं बहुत खुश हूं कि आपने मेरी किताब पढ़ने का समय निकाला. आप एक महान नेता हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि आपके पीएम रहते हुए देश जरूर जगत गुरु बनेगा.’

वहीं, हाल ही में एक्टर ने एक पोर्टफोलियो फोटो शेयर की थी जो लगभग 40 साल पुरानी है. कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, यह पोर्टफोलियो फोटो मैंने 15 जून 1981 को राजश्री फिल्म के ऑफिस में दी थी ताकि वह मुझे अपनी फिल्मों में काम दे सकें. उस दौरान मेरे पास कहीं रहने का ठिकाना नहीं था, इसलिए पोर्टफोलियो के साथ अपने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दोस्त करण राजदान का पता दिया करता था.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel