25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में एलएलबी पास ‘मुन्नाभाई’ नदीम की जगह दे रहा था 10वीं की परीक्षा, ऐसे पकड़ाया

डीआईओएस के निर्देश पर केंद्र व्यवस्थापक ने आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में आरोपी छात्रों के साथ ही छात्रों ने कहां से फॉर्म भरे हैं.इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही.

Bareilly News: बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के खजुरिया संपत गांव स्थित श्री रामबक्श गोमती इंटर कॉलेज में एक ‘एलएलबी पास मुन्ना भाई’ 10वीं की परीक्षा दे रहा था. कन्ट्रोल रूम पर तीन सॉल्वर के परीक्षा में बैठने की सूचना आई. इसके बाद एक सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया गया. मगर, दो सॉल्वर के भागने की बात सामने आई है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर परीक्षा में बैठने वाले सॉल्वर, छात्र और फॉर्म भरने वाले स्कूल की जांच शुरू कर दी गई है.

जानकारी मिलने पर तुरंत सेंटर पर पहुंचे एसडीएम

बलिया जिले में पेपर लीक का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. वहीं, बरेली के भुता थाना क्षेत्र के श्री रामबक्स गोमती इंटर कॉलेज में सोमवार को पहली पाली की विज्ञान की परीक्षा एक छात्र के स्थान पर सॉल्वर गैंग के परीक्षा देने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली. इसके बाद कन्ट्रोल रूम के प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र मौर्या के साथ एसडीएम फरीदपुर तुरंत सेंटर पर पहुंचे. यहां पर तीन संदिग्ध छात्रों से पूछताछ की गई. इन छात्रों को प्रिंसिपल रूम में ले जाएगा. मगर, इसी दौरान दो छात्र दीवार कूदकर फरार हो गए. इसमें से एक छात्र को पकड़ लिया. उससे पूछताछ की गई.

Also Read: Bareilly News: बरेली के सपा विधायक शहजिल इस्लाम और जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना सहित अन्य पर FIR दर्ज
बरेली कॉलेज से एलएलबी कर चुका है आरोपी

आरोपी बाबर ने बताया कि वह बरेली कॉलेज से एलएलबी कर चुका है. वह नदीम खान की जगह कक्षा 10 की विज्ञान की परीक्षा दे रहा था. उसने दो सॉल्वर के फरार होने की बात कही. फरार होने वाले आरोपियों के नाम कमरुल और ताहिर बताए जा रहे हैं. आरोपी फरीदपुर में वकील के यहां काम करता है.

Also Read: बरेली में अंबेडकर समाज पार्टी के लगे विवादित पोस्टर, हिंदू आतंकवाद के नाम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डीआईओएस के निर्देश पर केंद्र व्यवस्थापक ने आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में आरोपी छात्रों के साथ ही छात्रों ने कहां से फॉर्म भरे हैं.इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही.

भुता थाना क्षेत्र के रामबख्श गोमती इंटर कॉलेज से एक सॉल्वर पकड़ा गया है. उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है. बाकी मामले की जांच चल रही है.

राजकुमार अग्रवाल, एसपी ग्रामीण

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel