24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक, आधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर गहमागहमी तेज हो चुकी है. ऐसे में चुनाव को लेकर आज पुलिस आयुक्त ने पुलिस विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने तमाम पुलिसकर्मी में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. ऐसे में चुनाव को लेकर अब पुलिस-प्रशासन भी पुरी तरह से तैयार हो चुकी है. इस कड़ी में आज पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने पुलिस विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की.

इस बैठक में उन्होंने तमाम पुलिसकर्मी में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जाएं. किसी भी स्तर पर कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए, जो भी डाक्यूमेंटेसन का काम अभी शेष है, उसे अति शीघ्र ही पूरा कर लें. इसके अलावा तीनों जोनों में पड़ने वाले थानों के प्रभारी निरोधात्मक कारवाई में और तेजी लाएं

उन्होंने कहा कि किसी भी घटना को छोटी न समझें और सूचना अपने स्तर तक न रखें. हर जानकारी से आलाधिकारियों को अवगत कराएं, ताकि उसपर तुरंत एक्शन लिया जा सके. थाना क्षेत्र कल्यानपुर में चौकी क्षेत्र रावतपुर और आवास विकास -3 में प्राप्त सीपीएमएफ की ओर से फ्लैग मार्च कराते हुये क्रिटिकल बूथों पर भी भ्रमण कराया गया.

पश्चिम जोन में की कई निरोधात्मक कारवाई

अवैध शस्त्र के संबंध में कार्यवाही के क्रम में थाना काकादेव पर एक अवैध देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया. वहीं कर्नलगंज थाना पर एक अवैध देशी तमंचा और चाकू के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए विभिन्न थानों की ओर से धारा-107/116 में 398 व्यक्तियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही की गयी. कुल 03 व्यक्ति, जिनके गैर जमानतीय वारंट जारी किये गये थे.

  • निर्वाचन के दृष्टिगत से कुल-204 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराया गया है. आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए कुल बैनर- 6, पोस्टर-4, वाल राइटिंग-2 स्थानों पर हटवाया गया.

  • पूर्वी जोन में की गई निरोधात्मक कारवाई

  • अवैध शस्त्र के संबंध में कार्यवाही- 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा और 01 खोखा

  • शांतिभंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत चालान कर संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया-5

  • वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कार्यवाही-4

  • अवैध शराब निर्माण, निष्कर्षण, बिक्री और परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही-6 ली

  • 110 जी द0प्र0स0 के अंतर्गत कार्यवाही-22

  • धारा 107/116 द0प्र0स0 के अंतर्गत की गयी कार्यवाही-618

  • धारा 116(3) द0प्र0स0 के अंतर्गत पाबंद-55

  • विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत शस्त्र जमा-690

  • पूर्वी जोन में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का ई-चालान/चालान-34

  • आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू होते ही तत्काल प्रभाव से जनपद के मुख्य चौराहे, सार्वजनिक जगहों, मार्गों आदि पर समस्त प्रकार की चुनाव प्रचार-प्रसार सामग्री को हटवाया गया -56

दक्षिण जोन में की गई निरोधात्मक कारवाई

  • थाना फजलगंज से 22 लाख रुपये नगद बरामद किये गये. जिसके संबंध में कोई प्रपत्र प्रस्तुत न कर पाने के कारण उक्त धनराशि जब्त कर ली गई.

  • अबैध शराब तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए थाना नौवस्ता मे 05 ली और थाना फजलगंज मे 07ली कुल 12 लीटर देशी शराब के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

  • असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए जोन दक्षिण के थानों द्वारा धारा-107/116 में 17 जनवरी को 532 और अब तक 2868 व्यक्तियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही और कुल 65 व्यक्ति जिनके गैर जमानतीय वारंट जारी किये गये थे, जिनमें से 40 की गिरफ्तारी की गयी.

  • निर्वाचन के दृष्टिगत कुल-.1973 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराया गया है.

  • आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए कुल बैनर- 6215, पोस्टर- 7212, वाल राइटिंग- 3358 को हटवाया गया.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel