23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानागढ़ के लापता चावल व्यवसाई के फोन का लास्ट लोकेशन मिला झारखंड में, पुलिस की टीम हुई रवाना

पानागढ़ के लापता चावल व्यवसाई श्रवण गुप्ता का फोन का लास्ट लोकेशन झारखंड के पारस नाथ में दिखा है. इसके बाद से फोन बंद है. आईसी ने बताया कि कांकसा थाना से पुलिस की एक टीम गठित कर झारखंड के लिए रवाना किया गया है.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ बाजार से नगदी रुपये लेकर घर से निकले चावल व्यवसाई श्रवण गुप्ता के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान नवाब हाट बस स्टैंड पहुंचने के बाद वहां से अचानक लापता होने की घटना को लेकर पानागढ़ बाजार में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर बुधवार की देर रात कांकसा थाना में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. घटना की तत्काल सूचना के बाद पुलिस मामले को लेकर तहकीकात में जुट गई.

फोन का लास्ट लोकेशन झारखंड

कांकसा आईसी संदीप चटराज ने बताया कि श्रवण गुप्ता का फोन का लास्ट लोकेशन झारखंड के पारस नाथ में दिखा है. इसके बाद से फोन बंद है. आईसी ने बताया कि कांकसा थाना से पुलिस की एक टीम गठित कर झारखंड के लिए रवाना किया गया है. परिवार के लोग भी पुलिस के साथ एक वाहन से झारखंड के लिए रवाना हुए है. घटना के संबंध में परिवार और पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह 10:30 बजे नवदुर्गा नामक बस से श्रवण गुप्ता चावल व्यवसाई अथवा महाजन को इयर इंडिंग को लेकर नगद रुपये ले जाकर पेमेंट करने गया था.

झारखंड के लिए पुलिस की टीम रवाना

बताया जाता है कि कल ही सुबह 11:30 बजे बर्दवान नवाब हाट बस स्टैंड उतरने के बाद से अंतिम बार उसे वही देखा गया इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है. शाम 3:30 बजे के बाद भी पानागढ़ घर नहीं लौटने पर श्रवण के परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गई. काफी फोन करने के बाद भी श्रवण का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. इसके बाद देर रात में कांकसा थाना में श्रवण गुप्ता की गुमशुदगी को लेकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई. गुरुवार सुबह से ही श्रवण गुप्ता की तलाश में पुलिस उसके फोन को लेकर ट्रेस कर रही थी. हालांकि पुलिस ने बताया कि गुरुवार प्रातः 4:15 बजे के करीब श्रवण गुप्ता का फोन एक बार ऑन हुआ था. परिवार के लोगों ने जब उस वक्त बात की तब फोन स्विच ऑफ हो गया. पुलिस ने अंतिम ट्रेस झारखंड के धनबाद और पारस नाथ में किया. आज सुबह से पुलिस की एक टीम तैयार कर झारखंड के लिए रवाना हुई.

Also Read: राष्ट्रगान के अपमान मामले में CM ममता बनर्जी को झटका, बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत देने से किया इनकार
सचिव रतन अग्रवाल ने कहा

घटना को लेकर पानागढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सचिव रतन अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की घटना से हम सभी हतप्रभ है. इस घटना के पीछे क्या मामला है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि अब तक फिरौती की मांग को लेकर भपुआई परिवार के पास कोई फोन नहीं आया है. पुलिस भी इस मामले को लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से कतरा रही है. पुलिस का कहना है कि यह मामला अभी तक क्लियर नहीं हुआ है. हालांकि मामले को लेकर तहकीकात शुरू कर दी गई है. कांकसा में इस मामले को लेकर एक शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस टीम गठन कर झारखंड के लिए रवाना किया गया है.

श्रवण के भाई ने क्या कहा

श्रवण के भाई जितेंद्र गुप्ता का कहना है कि श्रवण के कल से ही अचानक लापता होने की घटना को लेकर हम सभी परेशान हैं. हालांकि यह किडनैप का मामला है या कुछ और है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. थाने में किडनैप का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है. कांकसा थाना में घटना को लेकर शिकायत की गई है. बर्दवान थाने में भी इस मामले को लेकर अवगत कराएं हैं. लास्ट लोकेशन झारखंड दिखा रहा है. हम लोगों की चिंता बढ़ गई है.

दामाद के अचानक लापता होने से चिंतित

झारखंड के कोडरमा से आए अरविंद गुप्ता ने बताया कि दामाद के अचानक लापता होने को लेकर हमलोग भी चिंतित है. कल रात में ही हमलोग कोडरमा से पानागढ़ आ गए है. बताया जाता है कि श्रवण गुप्ता करीब 11:30 लाख रुपये नगद लेकर बर्दवान चावल पट्टी के महाजन को बकाया देने जा रहा था. इसके बाद से ही श्रवण का कुछ पता नहीं है. पिता उपेंद्र लाल गुप्ता भी पुत्र के रहमस्म ढंग से लापता होने को लेकर चिंतित है. कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया की श्रवण गुप्ता की तलास को लेकर एक टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel