26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को कामयाबी, JPC का सरगना समेत 4 उग्रवादी हथियार के साथ अरेस्ट, भेजे गए जेल

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली व दो मोबाइल बरामद किया है. उन्होंने बताया कि चंदवा थाना क्षेत्र में जेपीसी के उग्रवादियों के द्वारा कोयला व्यवसायी, ठेकेदारों व ईंट भट्ठा संचालकों से लगातार लेवी की मांग की जा रही थी.

Jharkhand Naxal News: लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन गांव से जेपीसी उग्रवादी का सरगना अनुज कुमार यादव समेत चार उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली व दो मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली इससे पहले भी वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

रेलवे थर्ड लाइन में आगजनी की वारदात को दिया था अंजाम

लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि चंदवा थाना क्षेत्र के केंदुआ टांड़ स्थित बेचिंग प्लांट में 16 जनवरी की रात पतरातू से सोननगर तक बन रही रेलवे की थर्ड लाइन में जेपीसी उग्रवादियों के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था. उस मामले मे जेपीसी के सरगना अनुज कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, राम सुंदर यादव उर्फ भुटन यादव (दोनों पुरुषोत्तमपुर, पांकी), कन्हाई मिस्त्री व बेलास कुमार ( दोनों करार, पांकी, पलामू) शामिल हैं.

Also Read: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झारखंड के 2133 तालाबों का जीर्णोद्धार व 2795 परकोलेशन निर्माण का किया शुभारंभ

हथियार व मोबाइल बरामद

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली व दो मोबाइल बरामद किया है. उन्होंने बताया कि चंदवा थाना क्षेत्र में जेपीसी के उग्रवादियों के द्वारा कोयला व्यवसायी, ठेकेदारों व ईंट भट्ठा संचालकों से लगातार लेवी की मांग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जेपीसी के उग्रवादी चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन गांव के समीप किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. इसी सूचना कि सत्यापन कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस स्थान पर छापामारी की गयी. इसमें पुलिस ने चारों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: PHOTOS: रांची के मोरहाबादी में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल, DC राहुल कुमार सिन्हा ने ली मार्च पास्ट की सलामी

चार बार आपराधिक घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि गिरफ्तार उग्रवादियों ने इससे पहले भी थर्ड रेलवे लाइन में चार बार आपराधिक घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसमें सभी उग्रवादियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि अलग-अलग संगठन बनाकर लेवी वसूली का कार्य किया जा रहा है, जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. छापामारी अभियान में चंदवा थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुअनि जमील अंसारी, नारायण यादव, सुनील टुटी, विश्वजीत तिवारी, रूपलालू प्रसाद, कैलाश मंडल, मिथिलेश कुमार व सैट-202 व हेरहंज थाना के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel