23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़कागांव के बुढ़वा महादेव पहाड़ के पास पुलिस- नक्सली मुठभेड़, घंटों हुई फायरिंग

Jharkhand crime news, Hazaribagh news, बड़कागांव (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव थाना क्षेत्र से करीब 4 किलोमीटर दूर बुढ़वा महादेव पहाड़ स्थित रानी तलाब के पास बड़कागांव पुलिस और भाकपा माओवादी संगठन की बीच मुठभेड़ की खबर है. मुठभेड़ 27 दिसंबर, 2020 के देर शाम हुई. इस दौरान पुलिस- नक्सलियों के बीच घंटों हुई फायरिंग में दोनों तरफ से 10 राउंड गोलीबारी हुई है.

Jharkhand crime news, Hazaribagh news, बड़कागांव (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव थाना क्षेत्र से करीब 4 किलोमीटर दूर बुढ़वा महादेव पहाड़ स्थित रानी तलाब के पास बड़कागांव पुलिस और भाकपा माओवादी संगठन की बीच मुठभेड़ की खबर है. मुठभेड़ 27 दिसंबर, 2020 के देर शाम हुई. इस दौरान पुलिस- नक्सलियों के बीच घंटों हुई फायरिंग में दोनों तरफ से 10 राउंड गोलीबारी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, भाकपा माओवादी संगठन के कुछ सदस्यों द्वारा बुढ़वा महादेव रानी तालाब में निर्माणाधीन जलमीनार के ठेकेदार से लेवी की मांग की गयी थी. नक्सलियों ने लेवी के लिए ठेकेदार को बुढ़वा महादेव पहाड़ के रानी तालाब जंगल में बुलाया था. ठेकेदार द्वारा नक्सलियों को लेवी पहुंचाने की सूचना बड़कागांव पुलिस को मिली. इस सूचना के आधार पर बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत द्वारा गठित पुलिस टीम ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर रखी थी.

नक्सली संगठन के लोग लेवी के लिए निर्धारित समय पर उक्त स्थल पर पहुंचे, इसी बीच पुलिस ने सरेडर करने को ललकारा. इस दौरान 3 घंटे तक पुलिस- नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई. करीब 10 राउंड फायरिंग दोनों तरफ से हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख कर नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले. पुलिस द्वारा घटनास्थल पर 28 दिसंबर की देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: इनामी जोनल कमांडर पति-पत्नी समेत 6 नक्सलियों को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दुमका से भी मिले कई हथियार
पुलिस की सघन छापेमारी अभियान जारी : एसडीपीओ

एसडीपीओ भूपेंद्र राउत ने कहा कि उग्रवादियों के आने की सूचना मिली थी. पुलिस वहां गयी भी थी. इसी दौरान नक्सलियों की ओर से फायरिंग हो गयी. पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. लेकिन, पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे. पुलिस की सघन छापेमारी अभियान चल रही है.

पर्यटकों के आने पर पड़ा असर

बड़कागांव प्रखंड के बुढ़वा महादेव पहाड़ क्षेत्र में डुमारो जलप्रपात, डुमारो नदी, डुमारो झरना, डुमारो गुफा, बुढ़वा महादेव पहाड़, दर्जनों नागफनी अाकार के चट्टानें, द्वारपाल गुफा, छगरी- गोदरी गुफा, मड़ावा खामी समेत कई अन्य पर्यटन स्थल हैं. इन पर्यटन स्थलों में हर वर्ष पर्यटक आते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों के इस क्षेत्र में होने की सूचना पर टूरिस्टों के पैर फिलहाल रूक गये हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel