22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rhea-Mahesh Bhatt Chat Leak: महेश भट्ट के बचाव में बीवी और बेटी ने खोला मोर्चा, कह दी यह बड़ी बात…

rhea chakraborty and mahesh bhatt chat leak wife soni razdan and daughter Pooja Bhatt React sushant singh rajput death mahesh rhea affair mahesh rhea chat: सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या का मामला इस समय सीबीआई के पास है. सीबीआई मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है. इसी बीच रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की चैट हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसके बाद दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. इन चैट के लीक होने पर महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान और बेटी पूजा भट्ट ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Rhea Chakraborty Mahesh Bhatt Chat Leaked, Sony Razdan Pooja Bhatt Reactions: सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या का मामला इस समय सीबीआई के पास है. सीबीआई मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है. इसी बीच रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की चैट हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसके बाद दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. इन चैट के लीक होने पर महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान और बेटी पूजा भट्ट ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. पूरे घटनाक्रम पर दोनों का रिएक्शन सामने आया है.

पूजा भट्ट से एक ट्वीट के साथ कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किये हैं. इन स्क्रीनशॉट में वही मैसेज हैं, जो महेश भट्ट ने रिया चक्रवर्ती को भेजे थे. पूजा ने इसे शेयर करते हुए कहा कि चैनल जिस मैसेज को मोस्ट एक्सप्लोसिव बता रहा है, वो मैसेज मेरे पिता ने मुझे भी भेजा था. यही नहीं, उन्होंने यह मैसेज मेरे साथ और भी अनगिनत लोगों को भी उसी दिन (9 जून) को भेजा था. इतना ही नहीं, उन्होंने इसे ट्विटर पर भी पोस्ट किया था. अपने फैक्ट्स को सही करें.

पूजा की इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने भी इस मामले पर खुलकर अपना पक्ष रखा. सोनी ने अपने फोन से स्क्रीनशॉट लिया, जिसमें वही मैसेज महेश भट्ट ने उन्हें भी भेजा था. इसके साथ सोनी ने लिखा है, हां ये सही है. ये रहा मेरा मैसेज. ऐसे संदेश हमें रोज मिलते हैं. इसके साथ ही सोनी न्यूज चैनल्स पर भी जमकर भड़कीं. सोनी ने कहा कि पता नहीं, हमें वास्तविक न्यूज कब देखने को मिलेगी.

रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच वायरल चैट में क्या था?

बता दें कि 8 जून को रिया चक्रवर्ती के सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़कर चले जाने के बाद रिया और महेश भट्ट की बातचीत के चैट्स वायरल हुए थे. जो चैट सामने आयी थी, वह 9 जून से लेकर 15 जून की थी. रिया ने महेश को मैसेज किया था, ‘मैं आपके बिना क्या करूंगी मेरे एंजेल. आई लव यू सर. आपने मुझे फिर से बचा लिया.’ इसके जवाब में महेश भट्ट ने दिल वाला और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाकर भेजा.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के फार्महाउस का खूबसूरत नजारा, VIRAL हो रही ‘हैंग आउट विला’ की तसवीरें और Video

10 जून को महेश भट्ट ने रिया को एक फोटो फॉरवर्ड की थी. इसके बाद 11 जून को भट्ट ने रिया को मैसेज किया, ‘कभी-कभी चीजें वास्तव में इस तरह से देखने के लिए हैं कि वे वास्तव में हैं, आपको एक कदम वापस लेना होगा, और फिर दूसरा कदम, और फिर कुछ और.’ रिया ने इसके जवाब में लिखा, ‘सच में… गुड मॉर्निंग.’

इसी तरह, 12 जून को भी महेश भट्ट ने रिया को फॉरवर्ड मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था, अकेलापन व्यक्तिगत रचनात्मकता के बीज को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और किसी सच्चे को जन्म देता है.

बताते चलें कि सुशांत की मौत वाले दिन, यानी 14 जून को भी रिया और महेश भट्ट के बीच बातचीत हुई थी. रिया ने भट्ट से मॉर्निंग कोट्स भेजने की बात कही, जिसके जबाव में उन्होंने एक मैसेज भेजा. रिया ने फिर जवाब दिया, ‘लव यू सर, मेरे एंजेल.’ फिर 14 जून दोपहर 2.35 बजे भट्ट ने रिया को मैसेज किया, ‘मुझे कॉल करो.’ बता दें कि इस समय तक हर जगह सुशांत की आत्महत्या की खबर फैल चुकी थी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel