23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्‍वरा भास्‍कर की ‘रसभरी’ वेब सीरीज पर भड़के प्रसून जोशी, लोग शेयर करने लगे ऐसे मीम्‍स

swara bhaskar web series rasbhari prasoon joshi : अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर (Swara Bhaskar) की वेब सीरीज 'रसभरी' (Rasbhari) को लेकर बवाल मचना शुरू हो गया है. सोशल मीडिया के माध्‍यम से लोग इसके कंटेंट पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

Swara Bhaskar web series Rasbhari, Prasoon Joshi : अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर (Swara Bhaskar) की वेब सीरीज ‘रसभरी’ (Rasbhari) को लेकर बवाल मचना शुरू हो गया है. सोशल मीडिया के माध्‍यम से लोग इसके कंटेंट पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. लोग उन्‍हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष और लेखक प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने ‘रसभरी’ के एक सीन पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

उन्‍होंने ट्वीट किया,’ दुःख हुआ.वेब सिरीज़ #rasbhari में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है.आज रचनाकारों और दर्शक सोचें बात मनोरंजन की नहीं,यहाँ बच्चियों प्रति दृष्टिकोण का प्रश्न है,यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी.’

सोशल मीडिया पर लगातार स्‍वरा भास्‍कर को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं लोग लगातार मीम भी शेयर कर रहे हैं. यहां देखें कुछ मीम्‍स …


https://twitter.com/Nine_Tease/status/1276769331351678979
https://twitter.com/WorldofMemes11/status/1276776418156769281

हाल ही में रसभरी (Rasbhari) वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका हैं. आठ एपिसोड्स की यह वेब सीरीज़ एक किस्म की डॉर्क कॉमेडी है. पहली बार वेब सीरीज में दिख रहीं स्वरा भास्कर रसभरी और इंग्लिश टीचर शालू बंसल के किरदार में हैं. इस वेब सीरीज में लोगों को स्वरा का एक नया अंदाज देखने को मिलेगा.

Also Read: Exclusive : बोलीं हिना खान- नेपोटिज्म से नहीं, बराबरी का मौका ना मिलने से शिकायत है…

रसभरी वेब सीरीज के ट्रेलर को बुधवार को रिलीज़ किया गया था. इसमें मेरठ की एक इंग्लिश टीचर की कहानी दिखाई गई है. इसमें वह एक बोल्ड टीचर बनी दिख रही हैं. इसकी शूटिंग मेरठ में हुई है. शानू बसंल नाम की इस टीचर पर मोहल्ला फिदा है. निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस सीरीज की कहानी एक टीनेज लड़के के बारे में है जो इंग्लिश टीचर पर फिदा हो जाता है.

स्वरा के अलावा सीरीज़ में सोनाक्षी ग्रोवर, नीलू कोहली और आयुष्मान सक्सेना जैसे एक्टर भी अहम भूमिका में है. कमेंट बॉक्स में ट्रेलर को मिल रहे रिएक्शन से लग रहा है कि दर्शकों को अमेजन द्वारा इस तरह का कंटेंट परोसा जाना पसंद नहीं आया है. जिसकी वजह से कुछ यूजर काफी नाराज नजर आ रहे है. ट्रेलर यूट्यूब पर तो खूब देखा जा रहा है लेकिन अब आगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि स्वरा भास्कर की इस सीरीज को दर्शक का कितना प्यार मिलने वाला है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel