27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटी को लेकर हुआ विवाद, तो बहू ने सास और ननद की गला रेतकर कर दी हत्या, पुलिस के खुलासे से हड़कंप

Uttar Pradesh Crime News: घटना के एक दिन पहले बेटी के लेकर उनमें विवाद हुआ था. इस एंगल पर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मृतका की बहू ने सारा राज उगल दिया.

प्रयागराज जिले के नैनी क्षेत्र अंतर्गत चेक पूरे मियां खुर्द गांव में बीते मंगलवार देर रात हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मां बेटी की हत्या और ससुर को गंभीर रूप से घायल करने में बदमाशों का नहीं बल्कि उसकी बहू का हाथ था. पुलिस के इस खुलासे के बाद गांव का हर व्यक्ति हैरान है.

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की घटना के एक दिन पहले मृतका की बहू बेटे की मौत के बाद से अलग रह रही थी. घटना के एक दिन पहले बेटी के लेकर उनमें विवाद हुआ था. इस एंगल पर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मृतका की बहू ने सारा राज उगल दिया. बहू की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हसिया, चापड़ समेत सभी हथियार बरामद कर लिए. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया.

नैनी क्षेत्र के चेक पूरे मियां खुर्द गांव में बीते मंगलवार बजरंग बहादुर पटेल की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी. इस हमले में बजरंग बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना को अंजाम देने में उसकी अपनी ही बहू का हाथ था. हत्यारों ने घटना को डकैती का रूप देने के लिए घर में लूटपाट भी की थी. वहीं घटना के खुलासे में बजरंग की बहू का हाथ होने के बाद ग्रामीण सकते में आ गए हैं. हर कोई हैरान है. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए हत्या समेत विभिन्न धाराओं में तीन लोगों को जेल भेज दिया.

Also Read: वरुण गांधी को ‘कांग्रेस में एंट्री’ का पोस्टर लगाना पड़ा भारी, प्रयागराज के सचिव इरशाद उल्ला पर गिरी गाज

इनपुट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel