23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोहरी आवासीय विद्यालय में हुए हादसे की कैसे होगी निष्पक्ष जांच, जब छात्राएं ही भेजी गईं छुट्टी पर

प्रयागराज के गोहरी आवासीय विद्यालय में मिट्टी का टीला ढहने से पांच छात्राएं घायल हो गईं. तीन की हालत नाजुक हैं. इस मामले में जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है, लेकिन छात्राओं को छुट्टी पर भेज दिया गया है. इससे निष्पक्ष जांच होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Prayagraj News: जिले के फाफामऊ गोहरी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मिट्टी का टीला गिरने से घायल पांच छात्राओं के मामले में जिलाधिकारी संजय खत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. इस संबंध में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है. जांच कमेटी को तीन दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट देनी होगी. वहीं, दूसरी ओर जांच कमेटी गठित होने से पूर्व ही आवासीय विद्यालय की पांच छात्राओं को घर छुट्टी पर भेज दिया गया. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि घटना के वक्त मौजूद छात्राओं की गैर मौजूदगी में जांच टीम क्या निष्पक्ष जांच कर पाएगी?

जांच टीम के गठन के संबंध में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि घटना कहीं न कहीं लापरवाही बरतने के कारण ही हुई है. मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है. जांच टीम में समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी और अपर उप जिला मजिस्ट्रेट शामिल रहेंगे. मामले की जांच रिपोर्ट तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करनी होगी.

Also Read: Prayagraj News: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ढहा मिट्टी का टीला, पांच छात्राएं दबीं, तीन की हालत नाजुक

गौरतलब है कि रविवार को फाफामऊ के गोहरी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्थानीय लोगों के मुताबिक छात्राओं द्वारा मिट्टी हटाने के दौरान हादसा हुआ था. इस हादसे में पांच छात्राएं घायल हो गई थी, जिसमें से दो छात्राओं को गंभीर चोटें आई थी. उनका एसआरएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पहले की अपेक्षा छात्राओं की सेहत में काफी सुधार बताया जा रहा है.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में Bipin Rawat की लगेगी प्रतिमा, सड़क का भी रखा जाएगा नाम

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel