26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

द्रौपदी मुर्मू एक सुलझी हुई महिला हैं, आदिवासी हित के लिए काम करती हैं : महुआ माजी

महुआ माजी ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं और मैंने कई बार उनके साथ मंच साझा किया है. वे बेहद ही सहज और सरल महिला हैं. साथ ही वे आदिवासी हित को लेकर काम करती हैं.

झारखंड से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया है. चूंकि हमारी सरकार गठबंधन की है, इसलिए हमने द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करने का फैसला थोड़ी देर से लिया था, लेकिन फैसला हो चुका है और पार्टी गुरुजी के आदेश का पालन करेगी. दिल्ली रवाना होने से पहले महुआ माजी ने प्रभात खबर से बातचीत की.

झारखंड की राज्यपाल रह चुकीं हैं द्रौपदी मुर्मू

महुआ माजी ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं और मैंने कई बार उनके साथ मंच साझा किया है. वे बेहद ही सहज और सरल महिला हैं. साथ ही वे आदिवासी हित को लेकर काम करती हैं. उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों के प्रति अपनी संवेदना जतायी है और उनकी इन खूबियों की वजह से ही पार्टी उनके साथ खड़ी है.

द्रौपदी मुर्मू एक सुलझी हुई महिला

महुआ माजी ने कहा द्रौपदी मुर्मू जब राज्यपाल थीं, उस वक्त मैं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष थी. इसलिए मैंने महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर उनसे बातचीत की थी. वे बहुत ही सुलझी हुई महिला हैं. उम्मीद है वे चुनाव जीतेंगी, हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.

झारखंड के मुद्दों को संसद में उठायेंगी

संसद के मानसून सत्र को लेकर बात करते हुए महुआ माजी ने कहा कि सदस्य चुने जाने के बाद मैं पहली बार संसद के सत्र में शामिल हो रही हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं झारखंड के मुद्दों को संसद में उठा पाऊंगी, ताकि पूरा देश उनसे परिचित हो. इसके लिए मुझे राज्यवासियों के सहयोग और शुभकामनाओं की जरूरत है.

महुआ माजी ने लिया शपथ

महुआ माजी ने आज राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, प्रफुल्ल पटेल और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित 28 नवनिर्वाचित सदस्यों ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया. आज सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद की शपथ दिलायी. शपथ लेने वालों में 11 राज्यों के सदस्य और एक मनोनीत सदस्य शामिल थे.

हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, तमिल, ओड़िया, मराठी और पंजाबी भाषा में शपथ

आज शपथ लेने वालों सदस्यों ने हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, तमिल, ओड़िया, मराठी और पंजाबी भाषा में शपथ ग्रहण किया. सबसे पहले आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी युवाजना श्रामिका रैतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआर कांग्रेस) के मस्तान राव बीडा ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण किया. इसके बाद वाईएसआर कांग्रेस के ही विजय साई रेड्डी ने तेलुगू में शपथ ली. बिहार से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के फैयाज अहमद और मीसा भारती, जनता दल (यूनाइटेड) के खीरू महतो और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शंभु शरण पटेल ने शपथ ग्रहण किया. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सदस्य के रूप में कांग्रेस के रंजीत रंजन और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ल ने शपथ ली.

Also Read: President Election Voting Live : राष्ट्रपति चुनाव का मतदान जारी, असम में भी क्रॉस वोटिंग का आरोप

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel