27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात चुनाव 2022: प्रधानमंत्री मोदी ने पालमपुर में दिया 5P का मंत्र, गुजरात में जीत का बनाया प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पालमपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने रैली में गुजरात जीत का बड़ा प्लान में बताया और 5 पी का मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा, जब भी पालनपुर आता हूं तो मेरा ध्यान 5P पर जाता है.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होना है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी सहित तमाम पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पालमपुर में एक रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने 5 पी का मंत्र दिया और जीत का बड़ा प्लान बनाया.

गुजरात में जीत के लिए पीएम मोदी ने दिया 5 पी का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पालमपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने रैली में गुजरात जीत का बड़ा प्लान में बताया और 5 पी का मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा, जब भी पालनपुर आता हूं तो मेरा ध्यान 5P पर जाता है. प्रधानमंत्री ने इसका मतलब भी समझाया. उन्होंने कहा, 5P का मतलब पर्यटन, पर्यावरण, पानी, पशुधन और पोषण से है.

Also Read: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: जानिए कौन-कौन से वो बड़े चेहरे हैं, जिनपर बीजेपी-कांग्रेस और AAP खेल रही दांव

अगले 25 सालों के लिए गुजरात का भविष्य तय करेगा यह चुनाव : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात का आगामी विधानसभा चुनाव ना तो विधायक और ना ही सरकार चुनने को लेकर है बल्कि यह अगले 25 सालों के लिए राज्य की किस्मत तय करने को लेकर है. मोदी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र और गुजरात की सरकारों ने राज्य में विकास के बहुत सारे काम किए हैं लेकिन अब समय लंबी छलांग लगाने का है.

गुजरात को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने के प्रयास : मोदी

प्रधानमंत्री ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, वह गुजरात को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, समय आ गया है अब एक लंबी छलांग लगाने का. एक मजबूत सरकार बनाने के लिए मुझे आपका समर्थन चाहिए.

समस्याएं बताने की आवश्यकता नहीं, मैं यहीं पला बढ़ा हूं : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कहा, मुझे अपनी समस्याएं बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मैं यहीं पला बढ़ा हूं और मुद्दों को अच्छी तरह समझता हूं. उन्होंने कहा, बहुत कम समय में हम जल और बिजली की कमी से संबंधित संकट को दूर करने में सफल रहे. आज के 20 से 25 साल के युवाओं को पता नहीं होगा कि कुछ दशक पहले स्थितियां कितनी खराब थीं.

गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान

गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel