22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pro Kabaddi League: बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को 36-35 से हराया, चमके पवन सहरावत और मनिंदर सिंह

बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच हुए मुकाबले में पवन सहरावत और मनिंदर सिंह के बीच भी बेहतरीन मुकाबला देखा गया. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

प्रो कबड्डी के 8वें सीजन (pro kabaddi league 2021) के 14वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls ) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors ) को 36-35 से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच आखिरी सेकंड तक कड़ा मुकाबला चलता रहा, जिसमें बेंगलुरु ने बाजी मार ली. लगातार दो जीत के बाद बंगाल की यह पहली हार थी.

बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच हुए मुकाबले में पवन सहरावत और मनिंदर सिंह के बीच भी बेहतरीन मुकाबला देखा गया. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

Also Read: Pro Kabaddi League: गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली का मुकाबला टाई, राकेश-नवीन का शानदार प्रदर्शन

बंगाल के कप्तान रेडर मनिंदर सिंह ने अपनी टीम के लिए सुपर 10 रेड के साथ कुल 17 अंक बनाये. तो बेंगलुरु के कप्तान पवन सहरावत ने भी सुपर 10 रेड के साथ कुल 15 अंक बनाये. बंगाल की ओर से मोहम्मद नबीबख्श ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने अपनी टीम के लिए 8 अंक जुटाये. वहीं बेंगलुरु की ओर से चंद्रन रंजीत ने भी शानदार प्रदर्शन किये. उन्होंने 6 रेडर अंक अपनी टीम के लिए बनाये.

मालूम हो पहले हाफ में ही बेंगलुरु ने बंगाल पर एक अंक की बढ़त बना ली थी. पहले हाफ में बेंगलुरु के 18 और बंगाल के 17 प्वाइंट थे. जिसमें दोनों टीमें पहले हाफ में दो-दो बार ऑल आउट हुई. जबकि दूसरे हाफ में मुकाबला बराबरी पर रहा. दोनों टीमों ने 18-18 प्वाइंट बनाये. दूसरे हाफ में भी दोनों टीमें दो-दो बार ऑल आउट हुई.

बेंगलुरु से हारकर भी बंगाल प्वाइंट टेबल में नंबर दो

बेंगलुरु से हार के बावजूद प्वाइंट टेबल में बंगाल को नुकसान नहीं हुआ. तीन मैच में दो जीत के बाद बंगाल के 11 अंक हैं और नंबर दो पर अपना स्थान बरकरार रखा है. जबकि बेंगलुरु की टीम 3 मैच में दो जीत के बाद 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel