23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैबिनेट मिनिस्टर जितिन प्रसाद वाराणसी में विकास कार्यों को रफ्तार देने आए, जानें समीक्षा की हर बात

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. नवनिर्मित पंचक्रोशी मार्ग पर भी सड़क के दोनों तरफ पटरियां न बनाने, क्षतिग्रस्त सड़क और अतिक्रमण की जानकारी पर मंत्री ने गुरुवार को रिपोर्ट तलब की.

Varanasi News: अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन कैबिनेट मिनिस्टर जितिन प्रसाद ने पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक की. बनारस में हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया. जितिन प्रसाद ने समीक्षा बैठक के बाद बताया कि हमारा लक्ष्य है कि सभी कार्य समय से गुणवत्ता के साथ समाप्त हों ताकि बनारस और प्रदेश को विश्वस्तरीय सुविधा मिल सके.

Also Read: वाराणसी में रोहिंग्‍या और बांग्‍लादेशियों के खिलाफ बजा ‘बिगुल’, घुसपैठियों को देश से निकालने की ली गई शपथ
मंत्री ने रिपोर्ट तलब की

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. नवनिर्मित पंचक्रोशी मार्ग पर भी सड़क के दोनों तरफ पटरियां न बनाने, क्षतिग्रस्त सड़क और अतिक्रमण की जानकारी पर मंत्री ने गुरुवार को रिपोर्ट तलब की. समीक्षा बैठक में मंत्री ने अभियंताओं को सड़क निर्माण में मानकों का पालन करने के लिए कहा. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने मिडिया से बातचीत में बताया कि विभाग द्वारा जो कार्य हो रहा है उसे गतिविधि दी जाए और बहुत ही सारी महत्वाकांक्षी योजनाओं जिनपर कार्य चल रहा है, जिनमें सेतु, रेलवे ओवरब्रिज, चौड़ी सड़कों, बनारस देहात की सड़कें इन तमाम एक-एक योजनाओं पर चर्चा हुई है.

Also Read: वाराणसी पहुंचे मंत्री जितिन प्रसाद ने सड़कों के निर्माण कार्य की ली जानकारी, AE- JE को दिए ये निर्देश
सुविधा इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखकर लाएं

उन्‍होंने आगे कहा क‍ि जो भी समस्याएं हैं उनके निदान के लिए निर्देश दिये गए हैं. आगे की योजनाओं में इस बात पर चर्चा की गई कि बनारस में कैसे और ज्यादा सुविधा इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखकर लायी जाए, जहां कमियां है. उनको लेकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गए हैं कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. जहां लापरवाही दिखी है उनमें तेजी लाये जाने का आदेश दिया है. सड़कों पर हुए अतिक्रमण को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाकर उसे हटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य में धन की कमी कतई आड़े नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने अभियंताओं को कार्यप्रणाली में सुधार लाए जाने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य के दौरान विभागीय अभियंता प्रमुख रूप से जेई, एई मौके पर अवश्य मौजूद रहे.

रिपोर्ट : विप‍िन सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel