26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिणीति चोपड़ा संग शादी के सवाल पर शर्म से लाल हुए राघव चड्ढा, कहा- आप मेरे से परी को लेकर… देखें VIDEO

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की डेटिंग की खबरें इन-दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. अब सांसद से जब पैपराजी ने शादी को लेकर सवाल किया, तो राघव शर्म से लाल हो गए और मुस्कुराने लगे. उन्होंने कहा कि आप मेरे से परी के बारे में नहीं राजनीति को लेकर सवाल पूछें.

आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभनेत्री की डेटिंग की खबरें इन-दिनों चर्चा में है. अब राघव के दिल्ली लौटने पर परिणीति के साथ उनके डिनर और लंच प्लान के बारे में पूछा गया. राघव बस मुस्कुराए और रिपोर्टर से कहा कि वह उनसे राजनीति के बारे में पूछें न कि परिणीति के बारे में. राजनेता ने कहा कि वह उन्हें बताएंगे कि वह कब शादी कर रहे हैं.

शादी पर क्या बोले राघव

ऑनलाइन साझा किए गए एक वीडियो में, राघव को संसद से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. वहीं कुछ लोग उनका पीछे करते हैं. उन्होंने ग्रे कोर्ट के साथ सफेद कुर्ता पहन रखा था. रिपोर्टर उनसे पूछता है, “आप मुंबई में परिणीति के साथ देखे गए थे, क्या शादी की अफवाहें सच हैं?” राजनेता ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दिया और कहा, “राजनीति के सवाल करें, परिणीति के नहीं.” राघव ने आगे कोई बयान नहीं दिया कि वह परिणीति को डेट कर रहे हैं या नहीं, लेकिन रिपोर्टर से कहा कि वह उन्हें बताएंगे कि वह कब और कैसे शादी कर रहे हैं.


डिनर और लंच पर साथ देखा गया था

राघव और परिणीति को बुधवार रात मुंबई के पॉश रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर एक साथ देखा गया था. उन्होंने पपराजी को भी पोज दिया. परिणीति और राघव दोनों ने सफेद शर्ट पहन रखी थी. गुरुवार को फिर दोनों को लंच के लिए बाहर जाते हुए भी देखा गया और लंच के बाद जैसे ही वे रेस्टोरेंट से बाहर निकले, दोनों एक ही कार में निकल गए. परिणीति को ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने देखा गया. राजनेता ने मटमैले रंग की शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी.

Also Read: Parineeti Chopra आप सांसद राघव चड्ढा को कर रही हैं डेट? जानिये पहली बार कब मिले थे दोनों
सबसे कम उम्र के संसद हैं राघव

नई दिल्ली के रहने वाले राघव चड्ढा संसद के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में विदेश में अध्ययन किया है. परिणीति ने रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के साथ लेडीज वर्सेस रिकी बहल (2011) से अभिनय की शुरुआत की थी. वह अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं और राघव की तरह उन्होंने यूके में पढ़ाई की है. उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से स्नातक किया. परिणीति को आखिरी बार अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर के साथ सूरज बड़जात्या की फिल्म उंचाई में देखा गया था. उन्होंने हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ इम्तियाज अली की चमकिला की शूटिंग पूरी की. वह बायोपिक में गायिका अमरजोत कौर का किरदार निभा रही हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel