26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिणीति चोपड़ा संग शादी पर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी कहा- जश्न मनाने का मौका दिया जाएगा…

परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा इन-दिनों अपनी डेटिंग रूमर्स को लेकर सुर्खियों में है. खबर है कि कपल जल्द ही सगाई करने वाले हैं. अब एक बार फिर राघव ने अपने अफेयर को लेकर बड़ा हिंट दिया. उन्होंने कहा कि जश्न मनाने का मौका जल्द मिलेगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का अफेयर इन-दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. बीते दिनों कपल को एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था. उससे पहले दोनों डिनर और लंच डेट पर दिखाई दिए थे. इनसब के बाद ऐसी खबरें चल रही थी कि कपल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने वाले है. हालांकि अभी तक परिणीति और राघव ने अपने रिश्ते पर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है. अब राघव ने अफेयर पर चुप्पी तोड़ी है.

राघव चड्ढा ने ‘जश्न मनाने का मौका मिलेगा’ का वादा किया

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है, दोनों ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई किया है और उनके कई सामान्य मित्र हैं. हाल ही में मीडिया से बातचीत में राघव से एक बार फिर परिणीति के बारे में पूछा गया. हालांकि उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन राजनेता ने कहा, “आपको जश्न मनाने का मौका मिलेगा.” राघव किस उत्सव की बात कर रहे हैं यह तो समय ही बताएगा. आज तक के रिपोर्टर ने राघव से पूछा, “परिणीति की खूब चर्चा हो रही है.” इस पर राघव ने हंसते हुए कहा, “आज जश्न मनाने की आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बनी है और क्या सारे जश्न मनाने का मौका आएगा.”

जब परिणीति-राघव ने डेटिंग की अफवाहें उड़ी

परिणीति चोपड़ा को बीते 22 मार्च को आप नेता राघव चड्ढा के साथ स्पॉट किया गया था. दोनों मुंबई के एक पॉश रेस्टोरेंट में अलग-अलग पहुंचे. दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे थे. परिणीति ने इसे चेकर्ड पैंट के साथ जोड़ा, राघव ने बेज लिनन पैंट का विकल्प चुना. उन्होंने पैप्स के लिए पोज भी दिए. लंच डेट के बाद बाहर जाते समय दोनों को एक बार फिर साथ देखा गया. दोनों भी एक ही गाड़ी से निकल गए. बता दें कि राघव चड्ढा सबसे कम उम्र के सांसद हैं. दूसरी ओर, परिणीति चोपड़ा संदीप और पिंकी फरार और हाल ही में रिलीज हुई ऊंचाई जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित कर रही हैं.

Also Read: Bholaa की सक्सेस पर राजकुमार संतोषी ने तोड़ी चुप्पी कहा, अजय देवगन के सिर पर कभी भी सफलता…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel