25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे चरण में 14 को गढ़वा पहुंचेंगे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे भी हो सकते हैं शामिल

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा झारखंड में ऐसे समय में प्रवेश कर रही थी, जिस समय पूरे झारखंड में राजनीतिक उथल-पुथल का माहौल था. केंद्रीय एजेंसियों के इशारे पर झारखंड में सरकार को अपदस्थ करने का पूरा माहौल तैयार किया जा रहा था

रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी दूसरे चरण की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में 14 फरवरी को झारखंड पहुंचेंगे. श्री गांधी गढ़वा से अपनी यात्रा शुरू करेंगे. 15 फरवरी को वह सभा करेंगे. इस सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हो सकते हैं. श्री खरगे का झारखंड दौरा पहले से निर्धारित था. इधर बुधवार को कांग्रेस भवन प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आभार जताया और भावी कार्यक्रम की रणनीति बनायी. प्रभारी श्री मीर ने कहा : न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली यात्रा को आम लोगों ने अपार समर्थन दिया. पूरी कांग्रेस अभिभूत है. उन्होंने कहा कि रांची की जनसभा से राहुल गांधी ने शंखनाद कर कह दिया है कि एचइसी के ऊपर अडानी का ठप्पा नहीं लगने देंगे. इसे किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे. झारखंड के आदिवासी समुदाय को सरना धर्म कोड दिलाने के लिए कांग्रेस कृतसंकल्पित है.

श्री मीर ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा झारखंड में ऐसे समय में प्रवेश कर रही थी, जिस समय पूरे झारखंड में राजनीतिक उथल-पुथल का माहौल था. केंद्रीय एजेंसियों के इशारे पर झारखंड में सरकार को अपदस्थ करने का पूरा माहौल तैयार किया जा रहा था. परंतु कांग्रेस और महागठबंधन कार्यकर्ता धैर्य और संयम का परिचय देते हुए न्याय के हक के लिए लड़ रहे हैं. राहुल की यात्रा को कार्यकर्ताओं ने झारखंड में शानदार सफलता दिलायी है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक पाकुड़ से लेकर सिमडेगा तक कार्यकर्ता और जनता में स्वत: स्फूर्त जोश था.

Also Read: देवघर : राहुल गांधी के साथ गर्भगृह में पांच के प्रवेश की थी अनुमति, दिखे 14 लोग, अब उठ रहा सवाल

बैठक में विधायक दल नेता आलमगीर आलम, सुबोधकांत सहाय, डॉ रामेश्वर उरांव,बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रदीप यादव, अनूप सिंह, शहजादा अनवर, अनादि ब्रह्म, जयप्रकाश गुप्ता, राजेश कश्चप,अमूल्य नीरज खलको,राकेश सिन्हा, संजय पांडे, रवींद्र सिंह, जयशंकर पाठक, संजय लाल पासवान, राजीव रंजन प्रसाद, सतीश मुंजनी, सोनाल शांति, मानस सिन्हा, आभा सिन्हा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel