26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने कहा, महंगाई से देश त्रस्त, पर केंद्र बेफिक्र

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि किसान न्याय, मजदूर न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय व भागीदारी न्याय, हमारे ये पांच न्याय सभी के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक अधिकारों की नींव बनेंगे. इसीलिए न्याय यात्रा की जा रही है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुर्शिदाबाद होते हुए बीरभूम पहुंच गयी, लेकिन वहां जिला प्रशासन ने माध्यमिक परीक्षा का हवाला देकर उसकी इजाजत नहीं दी. फिर भी राहुल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के साथ जिले में रोड शो किया. तब मीडिया से बातचीत में राहुल ने कई मुद्दों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला. कहा कि देश में महंगाई चरम पर है, अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. यह सब रोज करीब 100 किमी की यात्रा कर मैं व मेरे साथी देख रहे हैं, लेकिन केंद्र को नहीं दिख रहा.

बीरभूम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान केंद्र पर बोला हमला

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि किसान न्याय, मजदूर न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय व भागीदारी न्याय, हमारे ये पांच न्याय सभी के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक अधिकारों की नींव बनेंगे. इसीलिए न्याय यात्रा की जा रही है. ऐसी व्यवस्था करेंगे, जहां अन्याय की गुंजाइश नहीं होगी. न्याय यात्रा इसलिए है कि न्याय सीधा आपके दरवाजे पहुंचे, यही हमारी कोशिश है. राहुल ने दावा किया कि न्याय यात्रा में उनसे लाखों लोग जुड़ रहे हैं. देश में हर व्यक्ति महंगाई से त्रस्त है. गांव-देहात के लोग, बस्तियों में रहनेवाले और मध्यम वर्गीय परिवारों की हालत रोजमर्रा की वस्तुओं की महंगाई से पतली हो गयी है.

Also Read: राहुल गांधी के कदमों की आहट से घबराया केंद्र, झारखंड में सरकार को मिला ‘न्याय’, पाकुड़ में बोले राजेश ठाकुर
पांच किस्म के न्याय पर हमारा जोर

केंद्र ने जनता पर बोझ डाल रखा है. वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) और अन्य करों के जरिये लोगों को भरमाया जा रहा है. किसान, मजदूरों व हथकरघा कारीगर परेशान हैं. ऐसे लोगों को सुख-सुविधाओं से वंचित रखा गया है. रोजगार की आस में हजारों युवा सड़कों पर आकर न्याय यात्रा के साथ चल रहे हैं. अपनी आवाज़ उठाने का बस यही एक ज़रिया बचा है. महिलाओं व वंचितों की भागीदारी को समाज में हाशिये पर ढकेल दिया गया है.

Also Read: Rahul Gandhi : अनुब्रत मंडल के प्रभाव वाले बीरभूम में प्रशासन ने राहुल गांधी को नहीं दी न्याय यात्रा की अनुमति

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel