22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत: अब टिकट लेने को नहीं लगानी पड़ेगी स्टेशन की विंडो पर लाइन, QR कोड से होगी बुकिंग

रेलवे स्टेशन की टिकट विंडो पर टिकट लेने को यात्रियों की लंबी लाइन लगती है, जिसके चलते यात्रियों को काफी-काफी देर में टिकट मिलता है. टिकट लेने के चक्कर में यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है. मगर, अब भारतीय रेलवे के इस फैसले से क्यूआर कोड की वजह से यात्रियों की ट्रेन नहीं छूटेगी.

Indian Railways: इंडियन रेलवे ने यात्रियों (पैसेंजर) को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन की टिकट विंडो पर टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. क्योंकि, उत्तर रेलवे (एनआर) के मुरादाबाद रेल मंडल ने बरेली, शाहजहांपुर, चंदौसी, हरिद्वार, देहरादून, अमरोहा, हापुड़, रुड़की, रामपुर, हरदोई और नजीबाबाद स्टेशनों पर क्यूआर कोड सेवा शुरू करने की तैयारी की है. यात्रियों को क्यूआर कोड के माध्यम से रेलवे यूटीएस एप के सहारे अनारक्षित टिकट की बुकिंग का विकल्प देगा. इसके साथ ही सीजन टिकटों का नवीनीकरण और प्लेटफॉर्म टिकट भी लिया जा सकता है. यह सुविधा यात्री अपने स्मार्ट फोन से ले सकेंगे. स्मार्ट फोन से स्कैन कोड का इस्तेमाल कर टिकट बुक हो जाएगा. यह सुविधा दिसंबर के पहले सप्ताह से मिलनी शुरू हो जाएगी. मुरादाबाद रेल मंडल प्रथम चरण में 12 स्टेशनों की टिकट विंडो पर क्यूआर कोड की सुविधा शुरू कर रहा है. इसके बाद रेल मंडल की बाकी स्टेशनों पर भी यह सुविधा शुरू की जाएगी. यात्री क्यूआर कोड और यूपीआई पेमेंट से ट्रेन टिकट खरीद सकेंगे.

टिकट के चक्कर में नहीं छूटेगी ट्रेन

रेलवे स्टेशन की टिकट विंडो पर टिकट लेने को यात्रियों की लंबी लाइन लगती है, जिसके चलते यात्रियों को काफी-काफी देर में टिकट मिलता है. टिकट लेने के चक्कर में यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है. मगर, अब भारतीय रेलवे के इस फैसले से क्यूआर कोड की वजह से यात्रियों की ट्रेन नहीं छूटेगी.

Also Read: UP Politics: सपा दफ्तर के बाहर होर्डिंग में अखिलेश यादव को बताया भावी PM, भाजपा बोली- मुंगेरी लाल के हसीन सपने
बरेली-मुरादाबाद में ठहरेगी स्पेशल ट्रेन

इंडियन रेलवे ने दीपावली से पहले एक और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है.यह ट्रेन आनंद विहार-सहरसा के बीच चलाई जाएगी. इसमें 20 अनारक्षित कोच होंगे. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 04052 आनंद विहार-सहरसा स्टेशन के बीच 8, 11, 14, और 17 नवंबर को आनंद विहार से सहरसा से लिए चलेगी. जबकि यह ट्रेन 10, 13, 16 और 19 को सहरसा से आनंद विहार को चलेगी. आनंद विहार से रात 10:45 बजे चलकर हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगू सराय, खगरिया, एस बख्तियारपुर होते हुए सहरसा पहुंचेगी . इसी तरह वापसी में सहरसा से सुबह सात बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel