23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज में गर्जन के साथ हुई मूसलाधार बारिश, वज्रपात से युवक की मौत, आंधी में फूस के उड़े घर

साहिबगंज में रविवार की शाम तेज आंधी और गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हुई. करीब एक घंटे की इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन वज्रपात से एक युवक की मौत भी हो गई. इधर आंधी में फूस के घर भी उड़े, जिसमें हजारों का नुकसान बताया जा रहा है.

साहिबगंज जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की शाम चार बजे तेज गर्जन और आंधी के साथ करीब एक घंटे तक मूसलधार बारिश हुई. एक तरफ जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं इस बीच वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. इसके अलावा आंधी तूफान में हजारों के नुकसान की भी बात कही जा रही है.

जिला के सदर प्रखंड क्षेत्र के लालबथानी बड़ी मस्जिद टोला गांव में रविवार की शाम गर्जन के साथ आयी आंधी एवं मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात (आसमानी बिजली) की चपेट में आकर एक व्यक्ति मूर्छित होकर गिर गया. परिजनों और ग्रामीणों ने उसे अचेतावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदीप कुमार गुप्ता ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया गया कि मृतक लालबथानी बड़ी मस्जिद टोला गांव निवासी 39 वर्षीय मो फरीद था. बताया गया कि मो फरीद अपने घर के पीछे था. इसी दौरान हो रही बारिश व गरज के साथ ठनका गिरने से फरीद बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. हमलोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने बताया कि मृतक मो फरीद की कुल 13 संतान है. जबकि पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. वहीं, पहली पत्नी से छह पुत्र व चार पुत्री है. जबकि दूसरी पत्नी से तीन पुत्र है. मामले की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश व सदर बीडीओ सुबोध कुमार मामले की जांच में जुट गये हैं. उधर, पत्नी रुखसाना खातून समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घटना से परिवार व गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

आंधी में फूस के घर उड़े, हजारों का नुकसान

मंडरो मिर्जाचौकी से रक्सी स्थान होते हुए करमटोला तक जानेवाली मुख्य सड़क के पटवर टोला के पास तेज आंधी तूफान में सड़क पर पेड़ गिर जाने के कारण कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. इस कारण सड़क पर करीब आधे घंटे तक जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से सड़क पर गिरे पेड़ की टहनी को हटाया गया. सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हो पाया. इधर, पटवर टोला गांव में तेज आंधी तूफान व बारिश के बीच ब्रह्मदेव मंडल का फूस का घर आंधी में उड़ गया. इसमें ब्रह्मदेव मंडल का हजारों का नुकसान हो गया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel