23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा का छलका दर्द, पति की मौत पर बोली- बस इतना ही कह सकती हूं कि वह एक…

राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे. राजू के निधन से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री काफी दुखी है. सेलेब्स उनके निधन पर दुख जताकर लगातार ट्वीट कर रहे है. इस बीच कॉमेडियन की पत्नी शिखा ने कहा कि इस समय वो कुछ भी कहने के हालत में नहीं है.

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) नहीं रहे. राजू पिछले एक महीने से हॉस्पिटल में एडमिट थे. कॉमेडियन के ठीक होने की कामना उनका हर फैन कर रहा था, लेकिन बीते दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राजू अपने पीछे पत्नी शिखा श्रीवास्तव और दो बच्चों को छोड़ गए. उनकी पत्नी सदमे में है. उन्होंने कहा कि वो अभी बात करने में सक्षम नहीं है.

राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा का छलका दर्द

राजू श्रीवास्तव और शिखा श्रीवास्तव का साथ टूट गया. ईटाइम्स से बातचीत में शिखा ने कहा, मैं अभी बात करने में सक्षम नहीं हूं. मैं अभी क्या कह सकती हूं? उन्होंने बहुत संघर्ष किया, मैं रियल में उम्मीद कर रही थी और प्रार्थना कर रही थी कि वह इससे बाहर आए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि वह एक सच्चे फाइटर थे.

21 सितंबर को राजू ने ली आखिरी सांस

राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशाल श्रीवास्तव ने कहा, “दूसरा कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया. हमें कल तक भरोसा था कि सब ठीक हो जाएगा क्योंकि वह दो महीने से इससे जूझ रहे थे.” बता दें कि 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी थी. राजू 58 वर्ष के थे और 40 दिन से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे.

Also Read: Raju Srivastava Love Story: पहली नजर में ही शिखा को दिल दे बैठे थे राजू श्रीवास्तव, ऐसी है लव स्टोरी
राजू और शिखा की लवस्टोरी

राजू श्रीवास्तव और शिखा श्रीवास्तव है और उनकी लवस्टोरी बेहद खास है. दरअसल, राजू ने शिखा को पहली बार अपने भाई की शादी में देखा था. शिखा को देखते ही उन्हें उनसे प्यार हो गया था और तब उन्होंने शिखा से शादी करने को सोच लिया था. राजू ने अपना रिश्ता उसके घर भिजवाया. उसके बाद दोनों की शादी साल 1993 में हुई.

राजू श्रीवास्तव के बच्चे

राजू श्रीवास्तव और शिखा श्रीवास्तव के दो बच्चे है- अंतरा श्रीवास्तव और बेटे का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव है. अंतरा फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 28.5k लोग फॉलो करते है और वो 1,089 लोग फॉलो करते है. उनका बेटा फिल्म लाइन से जुड़ा हुआ है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel