21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा : रामनवमी पर निर्धारित रूट से ही निकलेगा जुलूस, थाना प्रभारी ने आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील

गढ़वा में रामनवमी और रमजान त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान बैठक में कई निर्णय लिए गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने कहा कि निर्धारित रूट से ही जुलूस निकलेगा. साथ ही डीजे का इस्तेमाल वर्जित है.

Garhwa News: गढ़वा जिले के केतार मां चतुर्भुजी मंदिर के प्रांगण में रामनवमी और रमजान त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में की गई. इस मौके पर सर्वप्रथम प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक में पहुंचे दोनों समुदायों से बारी-बारी राय ली गई. जिसमें मंदिर कमेटी, मेला कमेटी सहित हिंदू धर्मावलंबियों ने कहा कि केतार प्रखंड में चैत्र नवरात्र के अवसर पर हर साल मांस- मछली की दुकानें बंद रहती है. साथ ही एक माह तक चतुर्भुजी मंदिर परिसर में मेला लगता है. जहां करीब 300 से ऊपर फूस की दुकानें लगती है. जहां आगजनी की समस्या हमेशा बनी रहती है. ऐसे में मेला अवधि तक अग्निशमन की व्यवस्था की जाए.

डीजे का इस्तेमाल वर्जित

साथ ही मंदिर परिसर में भीड़ के कारण चेन स्नेचिंग की घटना होती है. इससे निपटने के लिए महिला पुलिस की व्यवस्था की जाए और मंदिर आने के लिए एक मार्ग और निकलने के लिए दूसरे मार्ग कि रूट बनाई जाए. वहीं, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कहा कि रमजान के मद्देनजर 7 बजे शाम से नमाज शुरू हो जाती है. ऐसी स्थिति में मस्जिद वाले रास्ते से रामनवमी की जुलूस को इस अवधि से पूर्व संपन्न करा लिया जाए. जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने कहा कि निर्धारित रूट से ही जुलूस निकलेगा. साथ ही डीजे का इस्तेमाल वर्जित है.

थाना प्रभारी ने दिये कई निर्देश

वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने मंदिर कमेटी से कहा कि जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग और लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही वॉलिंटियर्स का प्रखंड स्तर पर आई कार्ड स्वीकृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेले में लगने वाला झूला 10 बजे रात तक ही चलेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले लोगों को चिन्हित करके सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान पुलिस की गस्ती बढ़ाई जाएगी और जहां जरूरत है पुलिस मौजूद रहेगी. उन्होंने दोनों समुदाय से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की. इसमें बाधा डालने वालों को चिन्हित कर प्रशासन को अवगत कराने की बात कही. साथ ही सोशल मीडिया के अफवाहों से दूर रहने की बात कही.

बैठक में कई लोग रहे मौजूद

इस मौके पर प्रमुख चंद्रावती देवी, मुखिया प्रमोद कुमार, श्यासुन्दर बैठा, विधायक प्रतिनिधि विक्रमा सिंह, हेमंत पाठक, रामविचार साहु, मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, संजय पाल, अली हुसैन अंसारी, इम्तेयाज अंसारी, हकीमुद्दीन अंसारी, उमेश दूबे, विनोद भगत, विमलेश पासवान, प्रमोद मेहता,शमीम अंसारी, अल्ताफ अंसारी आदि उपस्थित थें.

Also Read: Ram Navami: महावीर मंडल मोरहाबादी से 1960 से निकल रही शोभायात्रा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel